बीएचयू (BHU) में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन शुक्रवार रात या शनिवार सुबह तक संभवतः पूरे हो जाएंगे। इस बार बीएचयू ने ‘एक अभ्यर्थी–एक सीट’ का नियम लागू किया है, ताकि देशभर से आवेदन करने वाले छात्रों को समान अवसर मिल सके।
कटऑफ और सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया अंतिम चरण में
अब उम्मीदवारों को कटऑफ सूची आने से पहले ही यह तय करना होगा कि उन्हें किस पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना है, क्योंकि इस बार एक से ज्यादा कोर्स में सीट लॉक करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
बीएचयू में लगभग 9200 सीटों पर स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए देशभर से एक लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। अब जब सीट और फीस स्ट्रक्चर पोर्टल पर अपडेट हो चुका है, बीएचयू प्रशासन शुक्रवार रात या शनिवार सुबह तक कटऑफ सूची और सीट आवंटन प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी कर रहा है।
इस बीच रिक्त बची सीटों के लिए भी व्यवस्था की गई है, ताकि हर सीट का अधिकतम उपयोग हो सके।
और पढ़ें :-SBI Clerk Notification 2025: 5000+ पदों पर भर्ती शुरू, जानें योग्यता, सैलरी और आवेदन प्रक्रिया
एक अभ्यर्थी–एक सीट’ नियम से बदल जाएगा सीट लॉकिंग सिस्टम
जिन छात्रों ने एक से अधिक कोर्स के लिए आवेदन किया है, उन्हें सीट लॉक करने से पहले अपने वरीयता क्रम को स्पष्ट रूप से तय करना होगा। विषयों के विकल्प मिलेंगे, लेकिन प्रवेश केवल मेरिट के आधार पर दिया जाएगा।
बीएचयू के प्रवेश सेल समन्वयक प्रो. भास्कर भट्टाचार्य ने बताया कि विश्वविद्यालय के पास 415 से अधिक विषयों का संचालन होता है। ऐसे में छात्रों को अपनी पसंद का विषय मिलने में कोई कठिनाई नहीं होगी।