Home टेक Apple ने iPhone 16 serise की लॉन्चिंग की घोषणा की: जानिए 5...

Apple ने iPhone 16 serise की लॉन्चिंग की घोषणा की: जानिए 5 बड़े बदलाव

0
iPhone 16 serise

Apple ने की iPhone 16 serise लॉन्चिंग की घोषणा

Apple ने आधिकारिक तौर पर सबसे जायदा इंतज़ार किये जाने वाले स्मार्टफोन iPhone 16 serise की लॉन्चिंग का ऐलान कर दिया है। यह लॉन्च 9 सितंबर को होगा, और नया iPhone भारत तथा ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। आइए जानते हैं iPhone 16 सीरीज में आने वाले 5 बड़े बदलावों के बारे में।

Apple की इस घोषणा के साथ ही करोड़ों फैंस का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। नई iPhone सीरीज, जिसमें iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, और iPhone 16 Pro Max शामिल हैं, 9 सितंबर को भारत समेत ग्लोबल मार्केट में लॉन्च की जाएगी।

अगर आप भी iPhone 16 सीरीज का इंतजार कर रहे हैं, तो आपको यह जानकर खुशी होगी कि इस बार Apple कई बड़े बदलाव करने जा रहा है। फैंस को डिज़ाइन और सॉफ़्टवेयर दोनों में महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिल सकते हैं, जिसमें iPhone 16 सीरीज में Apple Intelligence का सपोर्ट भी शामिल हो सकता है। आइए जानते हैं iPhone 16 में होने वाले पांच बड़े बदलाव:

1. नया डिज़ाइन और बड़ा डिस्प्ले

iPhone 16 सीरीज में सबसे बड़ा बदलाव इसके डिज़ाइन में हो सकता है। Apple इस बार पतले बेजल्स और बड़ा डिस्प्ले पेश कर सकता है। खासतौर पर, iPhone 16 Pro मॉडल्स में बड़ी स्क्रीन दी जाएगी—iPhone 16 Pro में 6.3 इंच और iPhone 16 Pro Max में 6.9 इंच का डिस्प्ले होगा। इसके साथ ही, iPhone 16 और 16 Pro में सैमसंग का M14 OLED पैनल इस्तेमाल किया जाएगा, जो डिस्प्ले की क्वालिटी (quality) को और बेहतर बनाएगा।

iPhone 16 serise
iPhone 16 serise display

2. सभी वेरिएंट्स में एक्शन बटन

जहां iPhone 15 Pro सीरीज में एक्शन बटन दिया गया था, वहीं इस बार Apple iPhone 16 सीरीज के बेस वेरिएंट में भी इस फीचर को जोड़ सकता है।

3. शक्तिशाली A18 बायोनिक चिपसेट

लीक्स के अनुसार, इस बार Apple iPhone 16 सीरीज के सभी मॉडलों में नए A18 बायोनिक चिपसेट का उपयोग कर सकता है। इससे पहले यह शक्तिशाली चिपसेट केवल प्रो मॉडल्स में उपलब्ध था, लेकिन अब सभी यूजर्स को दमदार परफॉर्मेंस मिलने की उम्मीद है।

4. Apple Intelligence सपोर्ट

iPhone 16 सीरीज में सबसे बड़ा बदलाव Apple Intelligence का इंटिग्रेशन हो सकता है, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के कई नए फीचर्स शामिल होंगे। यह iPhone सीरीज में एक महत्वपूर्ण बदलाव होगा।

और पढ़ें :-Google Pixel 9 सीरीज़ लांच : क्या iPhone को देगी टक्कर?

5. कैमरा सेटअप में सुधार

iPhone 16 में कैमरा सेटअप में भी बदलाव देखने को मिल सकता है। अफवाहों के मुताबिक, इस बार ग्राहकों को वर्टिकल कैमरा सेटअप अर्थात एक के निचे एक कैमरा सेटअप मिल सकता है, जो की थोड़ा iPhone 11 की तरह लगता है और iPhone 16 प्रो मॉडल्स में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप और 5x ऑप्टिकल जूम का सपोर्ट भी दिया जा सकता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version