Home राज्य अदभुत मतदाता सूची: मतदाता सूची में वोटर का नाम ब्लैक मोंक, पिता...

अदभुत मतदाता सूची: मतदाता सूची में वोटर का नाम ब्लैक मोंक, पिता का नाम ब्लेंडर्स प्राइड।

0

हरिद्वार: देवभूमि उत्तराखंड में दिन प्रतिदिन लगभग अजीबोगरीब खबरें सामने आते रहती हैं ,और देवभूमि उत्तराखंड हमेशा चर्चाओं में बना रहता है। आज एक ऐसी ही खबर हरिद्वार से सामने आ रही है यह खबर सुन आपकी हसी नहीं रुक पाएगी। जी हा आपके सही सुना। उत्तराखंड में निकाय चुनाव से पहले वोटर लिस्ट पर काम अब अंतिम दौर में है. राजधानी देहरादून, हरिद्वार और अन्य जगहों पर लगातार निर्वाचन अधिकारी बैठक लेकर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि वोटर लिस्ट में कोई संशोधन तो नहीं करना है। ऐसे में बैठक के दौरान कई तरह की खामियां इन वोटर लिस्ट में पकड़ी जा रही हैं. कई ऐसी समस्याएं सामने आ रही हैं, जिनको लेकर वोटर परेशान हैं।

यह भी पड़े: जयकारों से गूंजा केदारनाथ धाम, कपाट खुलते ही श्रद्धालुओं की मिट गई थकान।

यह समस्याएं कहीं नाम को लेकर है तो कहीं उम्र को लेकर हैं. कहीं-कहीं तो वोटर लिस्ट में स्त्री को पुरुष और पुरुष को स्त्री अंकित किया गया है. हरिद्वार निर्वाचन अधिकारी धीराज गर्ब्याल का कहना है कि अभी सभी लिस्ट में संशोधन हो रहा है, जिसको लेकर बैठक की जा रही है। यह खबर हैरान वाली है यहा शराब की बोतलों के नाम पर वोटरों का नाम, सबसे अधिक चर्चा में हरिद्वार की वोटर लिस्ट बनी हुई है. यहां पर गुरुवार को तहसीलदार प्रियंका ने टाउन हॉल में जनप्रतिनिधियों की बैठक बुलाई।

यह भी पड़े: पंखे से लटका मिला मर्चेंट नेवी के जवान की पत्नी का शव

बैठक में जब वोटर लिस्ट में संशोधन या कमियां ढूंढने के लिए कहा गया तो एक बड़ी मिस्टेक सामने आई। जांच में सामने आया कि शराब की बोतलों के नाम को वोटर लिस्ट में जोड़ दिया गया है। आपको बता दे कि यह मामला तब उजागर हुआ, जब कनखल के निवर्तमान पार्षद एकता गुप्ता के पति मयंक गुप्ता ने अपने वार्ड की मतदाता सूची तहसीलदार के सामने रखी. जिसमें पिता के नाम की जगह शराब का नाम और वोटर का नाम भी शराब के ब्रांड के नाम पर रखा गया था. इस मतदाता सूची में वोटर को ब्लैक मोंक जबकि पिता का नाम ब्लेंडर्स प्राइड जोड़ा गया है. आपत्ति जताने वाले मयंक गुप्ता का कहना है कि उन्होंने अपनी बात को निर्वाचन तक पहुंचा दिया है और उम्मीद है कि जल्द ही यह खामियां ठीक हो जाएंगी. ये बात भी बताए योग्य है कि जिस वक्त बैठक में यह मामला सामने आया तो वहां मौजूद कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक पाया।

यह भी पड़े: पूरे मंत्र उच्चारण के साथ श्रद्धालुओं के लिए खुले केदारनाथ धाम के कपाट।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version