Home लोकल न्यूज़ आगामी पर्व दिवाली को लेकर अल्मोड़ा पुलिस सतर्क, चेकिंग के दौरान अवैध...

आगामी पर्व दिवाली को लेकर अल्मोड़ा पुलिस सतर्क, चेकिंग के दौरान अवैध शराब बरामद, अभियुक्त गिरफ्तार।

0

अल्मोडा: आगामी त्योहार दीपावली के पर्व को मध्य नजर रखते हुए जनपद अल्मोड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा द्वारा अल्मोड़ा द्वारा समस्त थाना/चौकी व एसओजी/एएनटीएफ प्रभारियों को जनपद में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी, बिक्री व भण्डारण करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये है। इसी के तहत बीते मंगलवार को शाम सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा जगदीश चन्द्र व एसओजी प्रभारी भुवन जोशी के नेतृत्व में कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस व एसओजी टीम द्वारा लोधिया बैरियर से 20 मीटर पहले अल्मोड़ा की तरफ संयुक्त चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान वाहन संख्या UK02-A-0737 सेलेरियो कार को रोक कर चैक किया गया तो अभियुक्त संजय कुमार चंदोला के कब्जे से 84 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब व 24 बोतल बियर बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर कोतवाली अल्मोड़ा में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा परिवहन में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया।

अभियुक्त से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह शराब दिल्ली व हल्द्वानी से सस्ते दामों में लाकर बागेश्वर को ले जा रहा था, जिसे बेचकर अधिक मुनाफा अर्जित करने का प्लान था। गिरफ्तार अभियुक्त का संजय कुमार चंदोला उम्र- 41 वर्ष पुत्र धर्मानंद चंदोला निवासी अयारतोली पो0 डंगोली, बैजनाथ जिला बागेश्वर का रहने वाला है। युवक के कब्जे से 84 बोतल अंग्रेजी शराब (जिसमें 48 बोतल बरमूडा रम, 18 बोतल बकार्डी ब्लैक रम, 08 बोतल कमान्डर इन चीफ व 10 बोतल कैलेण्डर प्रीमियम रम) व 24 बोतल बियर बरामद हुई है। जिनकी कीमत 75,000/- रुपये (पचहत्तर हजार रुपये) है।

कोतवाली अल्मोड़ा/एसओजी पुलिस टीम–

1- उ0नि0 श्री दिनेश परिहार- चौकी प्रभारी धारानौला, कोतवाली अल्मोड़ा

2- कानि0 श्री नन्दन राम- चौकी धारानौला, कोतवाली अल्मोड़ा

3- कानि0 श्री मौ0 यामीन- एसओजी अल्मोड़ा

4- कानि0 श्री राकेश भट्ट – एसओजी अल्मोड़ा

यह भी पड़े: राजधानी देहरादून में बर्तन में थूक कर पीला रहे थे दो युवक चाय, मुकदमा दर्ज।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version