Home राज्य अल्मोड़ा बिनसर सेंचुरी अग्निकांड: एम्स में भर्ती पीआरडी जवान कुंदन हारा अपनी...

अल्मोड़ा बिनसर सेंचुरी अग्निकांड: एम्स में भर्ती पीआरडी जवान कुंदन हारा अपनी जिंदगी की जंग, अबतक छह पहुंची मृतकों की संख्या।

0

अल्मोडा: बिनसर अभ्यारण में बीते दिनों जंगल की आग में बुरी तरह झुलसे एक और पीआरडी जवान कुंदन नेगी ने रविवार को एम्स में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उनकी मृत्यु का समाचार मिलने के बाद उनके घर में कोहराम मचा हुआ है। अल्मोड़ा फॉरेस्ट फायर घटना में मरने वालो की संख्या अब छह पहुंच गई है। बिनसर वनाग्नि कांड में गंभीर रूप से झुलसे पीआरडी जवान कुंदन नेगी को एम्स में भर्ती कराया गया था. जहां पर चिकित्सकों की देखरेख में उनका उपचार किया जा रहा था. वह पिछले 17 दिनों से जिंदगी और मौत के बीच लड़ाई लड़ रहे थे. रविवार को कुंदन अपनी जिंदगी की जंग हार गए. कुंदन नेगी के निधन की सूचना मिलते ही उनके गांव खांकरी धौलछीना में शोक की लहर दौड़ गई।

यह भी पड़े:नंदनी अग्रवाल बनीं दुनिया की सबसे यंगेस्ट महिला CA, बनाया रिकॉर्ड।

आपको बता दे कि विगत 13 जून को बिनसर अभ्यारण के जंगलों में आग लगने की सूचना पर आठ वन कर्मी आग बुझाने गए थे, लेकिन दुर्भाग्य से सभी जंगल की भीषण आग की चपेट में आ गए। जिनमें से चार वन कर्मियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. चार वन कर्मी बुरी तरह आग से झुलस गए. जिन्हें सरकार की पहल से एयरलिफ्ट कर दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया. जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है. बिनसर अग्निकांड के सातवें दिन एक युवक कृष्ण कुमार ने उपचार के दौरान एम्स में दम तोड़ा, वहीं अब आज रविवार को उन्हीं में से एक पीआरडी जवान कुंदन नेगी ने दम तोड़ दिया. बिनसर वनाग्नि कांड में मरने वालों की संख्या अब बढ़कर छह पहुंच गई है।

यह भी पड़े:द्वाराहाट: घात लगाए बैठे गुलदार ने घास काट रही महिला पर किया हमला, महिला जख्मी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version