Home राज्य अल्मोड़ा बिग ब्रेकिंग: जंगल की आग ने लिया विक्राल रूप, वन विभाग...

अल्मोड़ा बिग ब्रेकिंग: जंगल की आग ने लिया विक्राल रूप, वन विभाग के चार कर्मचारियों की जिंदा जलकर मौत।

0

रानीखेत: उत्तराखंड देवभूमि से एक दुखद खबर सामने आ रही है, जनपद अल्मोड़ा जिले के बिंसर सेंचुरी क्षेत्र के जंगलों में गुरुवार यानी आज भीषण आग लग गई है। जंगल की इस आग में वन विभाग के चार कर्मचारियों की जलकर मौत हो गई है, जबकि चार लोग आग में झुलस गए है। खबर के मुताबिक चारों की मौके पर ही मौत हो गई। डीएफओ सिविल सोयम प्रभाग ध्रुव मर्तोलिया ने इस घटना की पुष्टि की है। आग से वन विभाग का वाहन भी जलकर खाक होने की खबर आ रही है। जंगल की आग की चपेट में आने से जिले में 9 लोग अपनी जान से हाथ गंवा बैठे है।

IMG 20240613 WA0014 अल्मोड़ा बिग ब्रेकिंग: जंगल की आग ने लिया विक्राल रूप, वन विभाग के चार कर्मचारियों की जिंदा जलकर मौत।

आपको बता दे कि गुरुवार को अल्मोड़ा जिले में स्थित बिंसर अभ्यारण के जंगल में अज्ञात लोगों द्वारा आग लगा दी गई। आग लगने की सूचना वन विभाग की टीम को मिली और वह आग बुझाने के लिए मौके की ओर रवाना हुई। मौके पर पहुंचने के बाद फायर वाचर और पीआरडी के जवान आग बुझाने की रणनीति बना ही रहे थे कि जंगल की आग ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया। फायर वाचरों और पीआरडी के जवानों ने आग से बचने की काफी कोशिश की। लेकिन वह आग की लपटों से अपने आप को बचा नहीं पाए। वनाग्नि की इस घटना में आग बुझाने गए वन बीट अधिकारी बिंसर रेंज त्रिलोक सिंह मेहता (40 )पुत्र नारायण सिंह, निवासी उडलगांव बाड़ेछीना, दैनिक श्रमिक दीवान राम (35) पुत्र पदी राम, निवासी ग्राम सौड़ा, कपड़खान, फायर वाचर करन आर्या (21) साल पुत्र बिशन राम निवासी कफड़खान और पीआरडी जवान पूरन सिंह (50) साल पुत्र दीवान सिंह निवासी ग्राम कलौन की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पड़े:महिला ने ऑनलाइन मंगाई बटरस्कॉच कोन आइसक्रीम, निकली इंसान की कटी उंगली, मचा हड़कंप

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version