Home देश दुनिया 64 साल बाद मिली नामीबिया को पहली महिला राष्ट्रपति, जानें कौन हैं...

64 साल बाद मिली नामीबिया को पहली महिला राष्ट्रपति, जानें कौन हैं नंदी जिन्होंने रचा इतिहास।

0

नामीबिया की नई और पहली महिला राष्ट्रपति नेटुम्बो नंदी-नदैतवाह बनी है। चुनाव आयोग द्वारा मंगलवार को जारी किए गए आधिकारिक परिणाम के अनुसार 72 वर्षीय नंदी-नदैतवा ने 57 प्रतिशत वोटों के साथ जीत हासिल की। नंदी की ये जीत उस चुनावी दावों के विपरित है जिसमें ये कहा जा रहा था कि उन्हें दूसरे चरण के लिए जाना पड़ सकता है। बता दें कि राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने के बाद नंदी-नदैतवा ने कहा कि नामीबियाई राष्ट्र ने शांति और स्थिरता के लिए मतदान किया है।

विपक्षी दलों ने जीत को किया अस्वीकार

चुनाव में कुछ तकनीकी समस्याओं, जैसे मतपत्रों की कमी और अन्य मुद्दों के कारण विपक्षी दलों ने परिणामों को अस्वीकार कर दिया है। इसके कारण चुनाव अधिकारियों ने मतदान को शनिवार तक बढ़ा दिया। मतदान के लिए लंबी कतारों के कारण कुछ मतदाताओं को 12 घंटे तक इंतजार करना पड़ा, जिसके बाद उन्होंने पहले दिन ही मतदान छोड़ दिया। इस मामले में विपक्षी दलों का कहना है कि मतदान का विस्तार अवैध था और वहीं उन्होंने परिणामों को अदालत में चुनौती देने का वादा किया है।

राजनीतिक विश्लेषक रक्केल एंड्रियास का बयान

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक 72 वर्षीय नंदी-नदैतवाह काफी वक्त से राजनीति में सक्रिय हैं. उन्होंने 1960 के दशक में SWAPO पार्टी ज्वाइन की थी. इसके बाद उन्होंने विदेश मंत्री सहित कई वरिष्ठ भूमिकाएं निभाई हैं. इसको लेकर राजनीतिक विश्लेषक रक्केल एंड्रियास ने उन्हें SWAPO का महत्वपूर्ण नेता बताया है. उन्होंने कहा कि हमें आजादी मिलने के बाद से वह किसी न किसी रूप में नेतृत्व कर रही हैं. अपनी पार्टी के कुछ सहयोगियों के विपरीत, नंदी-नदैतवाह की प्रतिष्ठा भ्रष्टाचार के आरोपों से अछूती रही है. वहीं अपनी जीत के बाद, नंदी-नदैतवाह ने कहा, “नामीबियाई राष्ट्र ने शांति और स्थिरता के लिए मतदान किया है.”

यह भी पढ़ें:फडणवीस ही होंगे महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री! आलाकमान ने लगाई मुहर, कल लेंगे शपथ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version