भिकियासैंण: देवभूमि उत्तराखंड में लगातार दुखद भारी खबरें सामने आ रही है,लगातार युवकों की डूबने से मौत हो रही है। इसी से जुड़ी खबर एक अल्मोड़ा जनपद से सामने आ रही है, जहां काशीपुर से आया युवक द्वाराहाट इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिले के लिए आया था जिसकी रामगंगा नदी में डूबने से मौत हो गई। आपको बता दे कि रामगंगा नदी में रविवार को एक छात्र की डूबने से मौत हो गई। काशीपुर निवासी छात्र इंजीनियरिंग कॉलेज द्वाराहाट में दाखिले के लिए आया था। पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मिली जानकारी के अनुसार जानकारी के मुताबिक सैनिक कॉलोनी काशीपुर निवासी 21 वर्षीय विशाल बडोला पुत्र चंद्र प्रकाश शनिवार को द्वाराहाट इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिले के लिए आया हुआ था। इंजीनियरिंग कॉलेज से लौटते समय वह केदार पुल के पास नहाने के लिए रामगंगा नदी में उतर गया। इसी बीच वह गहरे भंवर में फंस गया और डूबने लगा। विशाल को डूबता देख आसपास के लोगों में चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने नदी में कूदकर विशाल को बाहर निकालने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद विशाल को नदी से बाहर निकाला जा सका। 108 के माध्यम से विशाल को भिकियासैंण सीएचसी लाया गया। जहां, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना की जानकारी विशाल के परिजनों को दी। रात में ही भिकियासैंण पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। चौकी प्रभारी संजय जोशी ने बताया कि सोमवार को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
यह भी पड़े:विकासखंड द्वाराहाट में प्रधान संगठन ने पंचायत कार्यकाल बढ़ाने को लेकर PM और CM को भेजा ज्ञापन।