दुनिया का पहला ट्राई-फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च
Huawei ने दुनिया का पहला ट्राई-फोल्डेबल स्मार्टफोन Huawei Mate XT लॉन्च कर दिया है। तो आइये हम यहां इस स्मार्टफोन के फीचर्स, कीमत, और खूबियों के बारे में जानेंगे, और यह भी देखेंगे कि इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं।
फोल्डेबल और फ्लिप फोन्स ने स्मार्टफोन बाजार को पूरी तरह से बदल दिया है। मोबाइल निर्माता कंपनियां लगातार इन स्मार्टफोन्स को अपडेट कर रही हैं, और इसी कड़ी में अब Huawei ने अपना नया स्मार्टफोन Huawei Mate XT लॉन्च किया है, जिसे तीन हिस्सों में फोल्ड किया जा सकता है। जी हां, इसकी स्क्रीन को दो बार फोल्ड कर तीन हिस्सों में बांटा जा सकता है।
Huawei ने इस ट्रिपल-फोल्डेबल स्मार्टफोन को फिलहाल चीन के बाजार में लॉन्च किया है, और इसके साथ ही Huawei दुनिया की पहली कंपनी बन गई है जिसने ट्राई-फोल्डेबल स्मार्टफोन पेश किया है। इस ट्राई-फोल्डेबल मोबाइल की बिक्री 20 सितंबर से शुरू होगी। आइए जानते हैं कि इस स्मार्टफोन में क्या खास है।
Mate XT डिज़ाइन और डिस्प्ले
अपने पेचीदा डिज़ाइन के बावजूद, Mate XT Ultimate 3.6 मिमी (अनफोल्डेड) की बेहतरीन प्रभावपूर्ण ढंग से पतली मोटाई के साथ आता है और बड़ा कैमरा सेटअप शामिल होने के बावजूद भी इसका वजन मात्र 298 ग्राम है। इस डिवाइस में तकनीकी रूप से एक ही स्क्रीन है—एक लचीला LTPO OLED डिस्प्ले, जो 120 Hz रिफ्रेश रेट और 10 बिलियन रंगों का समर्थन करता है। इसकी पूरा रिज़ॉल्यूशन 3,184 x 2,232 पिक्सल है, जो फोल्डिंग के आधार पर 2,232 x 2,048 और 2,232 x 1,008 पिक्सल में ढल जाती है।
Huawei इस डिस्प्ले को “3K” कहता है, जो 2K (QHD) और 4K के बीच की एक स्थिति के रूप में पेश किया गया है। स्क्रीन का स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात 92% है, और पूरी तरह से अनफोल्डेड 10.2 इंच की डिस्प्ले 16:11 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आती है। Huawei यह भी दावा करता है कि इसे “AI कम्प्यूटिंग इमेज क्वालिटी” के साथ बेहतर बनाया गया है।
Mate XT कैमरा सेटअप
Mate XT के मुख्य कैमरा में 50 MP का सेंसर है, जो PDAF और OIS के साथ आता है, और P60 Pro के f/1.4-f/4.0 के वेरिएबल अपर्चर से लैस है। रियर कैमरा सेटअप Mate X5 जैसा दिखता है, लेकिन इसमें Huawei की P सीरीज की विशेषताएं शामिल की गई हैं।
इसके अलावा,इसमें 12 MP का टेलीफोटो लेंस भी है, जो 5.5x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ आता है, साथ ही 12 MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और लेज़र ऑटोफोकस मॉड्यूल दिया गया है। डिवाइस में 8 MP का फ्रंट कैमरा भी है, जो बड़े डिस्प्ले में पंच-होल के रूप में स्थित है, और जब डिवाइस फोल्ड होता है, तो यह सेल्फी कैमरा के रूप में काम करता है।
The world’s first trifold phone is here❗️
Huawei Mate XT | Ultimate Design
Starting at ¥19999 ($2800) pic.twitter.com/PaGlmhbHqG— Ben Geskin (@BenGeskin) September 10, 2024
Huawei Mate XT के फीचर्स(specification):
- डिस्प्ले: 6.4 इंच OLED
- डुअल स्क्रीन खुलने पर डिस्प्ले: 7.9 इंच
- ट्रिपल स्क्रीन खुलने पर डिस्प्ले: 10.2 इंच
- फोन की मोटाई (पूरी तरह से खुले होने पर): 3.6mm
- प्रोसेसर: Kirin 9 सीरीज
- मुख्य कैमरा: 50 MP
- अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा: 12 MP
- टेलीफोटो लेंस: 12 MP
- फ्रंट कैमरा: 8 MP
- बैटरी: 5,600mAh
- चार्जिंग: 66W वायर्ड चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग
और पढ़ें :-Apple iPhone 16 सीरीज भारत में लॉन्च: कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की पूरी जानकारी
वैरिएंट्स और कीमतें:
- 16GB+256GB वैरिएंट: 19,999 युआन (लगभग 2.35 लाख रुपये)
- 512GB वैरिएंट: 21,999 युआन (लगभग 2.59 लाख रुपये)
- 1TB वैरिएंट: 23,999 युआन (लगभग 2.83 लाख रुपये)
हालांकि, टेक विशेषज्ञों का कहना है कि Huawei Mate XT को भारत या अन्य अंतरराष्ट्रीय बाजारों में लॉन्च किए जाने की संभावना नहीं है। दूसरी तरफ, Tecno भी ऐसा ही एक ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसका फर्स्ट लुक जारी किया जा चुका है, लेकिन इसकी रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है।