पिछले कुछ समय से Nothing टेक जगत में धूम मचा रही है और अच्छे प्रोडक्ट्स लांच कर रही है अब Nothing ने आज अपने शानदार TWS ईयरबड्स – Ear और Ear(a) को लॉन्च कर दिया है|ये ईयरबड्स अपने स्टाइलिश ट्रांसपैरेंट डिजाइन, दमदार एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) फीचर और इनोवेटिव Chat-GPT AI सपोर्ट के कारण चर्चा में हैं|
Nothing Ear: शानदार साउंड और दमदार बैटरी:-
Nothing Ear अपने आइकॉनिक ट्रांसपैरेंट डिजाइन के साथ आता है, जो देखने में बेहद खूबसूरत लगता है| 11mm कस्टम डायनामिक ड्राइवर बेहतरीन साउंड क्वालिटी का वादा करता है| ईयरबड्स के डिजाइन में खासतौर पर एयरफ्लो को बेहतर बनाने के लिए वेंट्स की संख्या बढ़ाई गई है|
Nothing Ear स्मार्ट ANC फीचर से लैस है, जो आसपास के 45dB तक के शोर को कम करने में सक्षम है| यह टेक्नॉलॉजी बैकग्राउंड नॉइस को अपने आप कंट्रोल करती है, जिससे आप बिना किसी रुकावट के अपनी पसंदीदा म्यूजिक या ऑडियोबुक का मजा ले सकते हैं| कंपनी का दावा है कि Ear बिना ANC के 40.5 घंटे तक का शानदार बैटरी बैकअप देता है, वहीं ANC ऑन करने पर भी ये 8.5 घंटे तक चल सकता है|
Nothing Ear(a): वाइब्रेंट कलर और हाई-रेज ऑडियो:-
Nothing Ear(a) एक आकर्षक डिजाइन और वाइब्रेंट यैलो कलर के साथ आता है| दमदार परफॉरमेंस के लिए इसमें भी स्मार्ट ANC फीचर दिया गया है, जो 45dB तक शोर कम कर सकता है. खास बात ये है कि Nothing Ear(a) हाई-रेज ऑडियो सर्टिफिकेशन के साथ आता है, जो म्यूजिक लवर्स के लिए बेहद खुशखबरी है|
ChatGPT AI सपोर्ट: एक अनोखा फीचर :-
Nothing Ear और Ear(a) दोनों ही ईयरबड्स एक खास फीचर के साथ आते हैं, जिसे “पिंच-टू-स्पीक टू ChatGPT” कहा जाता है. इस फीचर की मदद से आप ईयरबड्स को दबाकर सीधे चैटजीपीटी AI को कमांड दे सकते हैं. उदाहरण के लिए, आप टेक्स्ट डिक्टेशन कर सकते हैं, सवाल पूछ सकते हैं या फिर ट्रांसलेशन करवा सकते हैं| यह फीचर आपकी दिनचर्या को काफी आसान बना सकता है|
Guided by our mission to advance consumer tech products’ transition to AI, we’ve integrated Nothing earbuds and Nothing OS with ChatGPT to offer users instant access to knowledge directly from the devices they use most, earbuds and smartphones. pic.twitter.com/aUqrqxTChL
— Nothing (@nothing) April 18, 2024
कीमत और उपलब्धता :-
Nothing Ear की भारत में कीमत ₹11,999 है, वहीं Ear(a) को ₹7,999 की कीमत में खरीदा जा सकता है| Nothing Ear को 29 अप्रैल 2024 से Flipkart, Vijay Sales और Croma पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा| वहीं, Ear(a) को 22 अप्रैल से ही इन प्लेटफॉर्म पर खरीदा जा सकेगा| अगर आप प्री-ऑर्डर करते हैं, तो आपको Ear को ₹10,999 और Ear(a) को मात्र ₹5,999 में खरीदने का शानदार मौका मिल सकता है.
और पढ़ें:-वॉट्सऐप ने चैट फिल्टर फीचर रोलआउट किया, मैसेज सर्च करना अब होगा बेहद आसान!
Nothing Ear और Ear(a) अपनी शानदार खूबियों के साथ मार्केट में तहलका मचाने के लिए तैयार हैं. ट्रांसपैरेंट डिजाइन, दमदार ANC, हाई-फाई साउंड और इनोवेटिव ChatGPT AI सपोर्ट जैसे फीचर्स के साथ, ये ईयरबड्स टेक्नॉलॉजी के दीवाने यूजर्स को जरूर लुभाएंगे.