उत्तराखंड पंचायत चुनाव: अल्मोड़ा जिले के विकासखंड द्वाराहाट के मतदेय स्थल संख्या 46 – राजकीय प्राथमिक विद्यालय गनोली में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के अंतर्गत सदस्य क्षेत्र पंचायत पद के लिए आज, 30 जुलाई 2025 (बुधवार) को पुनर्मतदान होगा।
यह निर्णय जिला निर्वाचन अधिकारी की सिफारिश पर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा लिया गया है। मतदान प्रक्रिया में हुई त्रुटि को देखते हुए, निर्वाचन की शुचिता, पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए आयोग ने गहन विचार-विमर्श के बाद इस स्थल पर पुनर्मतदान की अनुमति दी है।
यह भी पढ़े: PMFBY 2025: सिर्फ 31 जुलाई तक का मौका, वरना भारी नुकसान झेल सकते हैं किसान!
राज्य निर्वाचन आयोग ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और संबंधित प्रकरण की जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश भी जारी किए हैं।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, मतदान आज गनोली के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में संपन्न होगा।