SBI PO Prelims Admit Card 2025 जारी:
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर्स (PO) प्रीलिम्स परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड शुक्रवार, 25 जुलाई 2025 को जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने PO प्रीलिम्स परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in से अपना कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड 5 अगस्त 2025 तक डाउनलोड किए जा सकते हैं।
सीधा लिंक डाउनलोड करने के लिए
एसबीआई पीओ प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करें
परीक्षा तिथियां
एसबीआई पीओ प्रीलिम्स परीक्षा 2 अगस्त, 4 अगस्त तथा 5 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा का परिणाम अगस्त/सितंबर में जारी होने की संभावना है। जो अभ्यर्थी प्रीलिम्स में क्वालीफाई करेंगे, वे एसबीआई पीओ मेन्स परीक्षा 2025 के लिए पात्र होंगे, जिसका आयोजन सितंबर में किया जाएगा।
मेन्स परीक्षा का एडमिट कार्ड अगस्त या सितंबर में जारी किया जाएगा। मेन्स का परिणाम सितंबर या अक्टूबर में घोषित होने की संभावना है। इसके बाद साइकोमेट्रिक टेस्ट, इंटरव्यू और ग्रुप एक्सरसाइज अक्टूबर या नवंबर में आयोजित किए जाएंगे।
भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें
एसबीआई इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 541 प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों को भरने जा रहा है। इनमें 500 रेगुलर और 41 बैकलॉग वैकेंसीज़ शामिल हैं।
और पढ़ें :-AIIMS Pharmacist Recruitment 2025: 310 पदों पर निकली भर्ती, ऑनलाइन करें आवेदन
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
- एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
- होमपेज पर ‘करियर’ टैब पर क्लिक करें और फिर ‘करेंट ओपनिंग्स’ सेक्शन चुनें।
- एसबीआई प्रोबेशनरी ऑफिसर्स प्रीलिम्स एडमिट कार्ड का लिंक खोजें और उसपर क्लिक करें।
- अपने रजिस्ट्रेशन डिटेल्स से लॉगिन करें और सबमिट करें।
- स्क्रीन पर एडमिट कार्ड देख सकते हैं।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट निकालें।
अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
देशभर के अभ्यर्थियों के लिए यह बड़ी खबर है—भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए सभी उम्मीदवार समय रहते अपना एडमिट कार्ड जरूर डाउनलोड कर लें और आगामी परीक्षाओं की तैयारी में जुट जाएं।
अन्य भर्तियों की जानकारी के लिए विजिट करें – रोजगार