देहरादून: आतंकियों से लोहा लेते हुए देश पर कुर्बान हो गया दीपक, हॉकी के बेहतरीन खिलाड़ी थे। एक तरफ जब पूरा देश प्रदेश में तिरंगा फहराया जा रहा था तो वहीं दूसरी ओर एक बेटा तिरंगा में लिपट कर आया। स्वतंत्रता दिवस आज के दिन देहरादून एयरपोर्ट पर कैप्टन दीपक सिंह का पार्थिव शरीर लाया गया। देहरादून एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, लेफ्टिनेंट जनरल (से.नि.) गुरमीत सिंह ने बलिदानी को श्रद्धांजलि दी। शहीद दीपक सिंह जिनका पार्थिव शरीर सेना के विशेष विमान से जम्मू से दोपहर करीब एक बजे एक देहरादून एयरपोर्ट पर लाया गया। बलिदानी को मुख्यमंत्री, राज्यपाल, विधायक और बलिदानी के पिता महेश सिंह ने श्रद्धांजलि दी। जिसके बाद कैप्टन दीपक सिंह के पार्थिव शरीर को सेना के ट्रक द्वारा देहरादून ले जाया गया।
यह भी पड़े:दुःखद खबर: उत्तराखंड के रानीखेत का लाल जम्मू कश्मीर में शहीद, कल पहुंचेगा पार्थिव शरीर।
आपको बता दे कि शहीद कैप्टन दीपक जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में बुधवार को जारी एक अभियान के दौरान आतंकवादियों से मुठभेड़ में सेना के एक कैप्टन शहीद हो गए। माना जा रहा है कि मुठभेड़ में चार आतंकवादी भी मारे गए हैं. कैप्टन दीपक भारतीय सेना के 48 राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात थे. जानकारी के अनुसार कैप्टन दीपक एक बेहतरीन हॉकी खिलाड़ी भी थे. कई मौकों पर उन्होंने शानदार खेल दिखाया था. जानकारी के अनुसार कैप्टन दीपक क्विक रिएक्शन टीम का नेतृत्व कर रहे थे. गौरतलब है कि हाल के दिनों में जम्मू कश्मीर में एक के बाद एक कई आतंकी घटनाएं हुई है. मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले 25 साल के कैप्टन दीपक का शव गुरुवार को देहरादून लाया जाएगा।
यह भी पड़े:दो साल पहले किया प्रेम विवाह,संदिग्ध हालत में मौत,पति और परिवार पर दहेज हत्या का आरोप