छत्तीसगढ़: जशपुर जिले में एक कलयुगी बेटे ने मोबाइल रिजार्ज के लिए पैसे नहीं देने पर अपने पिता की टांगी से हमला कर नृशंस हत्या कर दी। घटना के बाद गांव वालों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। साथ ही आरोपी पुत्र को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, पूरी घटना पत्थलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत के रघुनाथपुर पंचायत के छुरीपहरी गांव की है। मृतक सैनाथ तिर्की (उम्र-52 वर्ष) अपने पहली मृत पत्नी से हुए बेटे रंजित तिर्की (उम्र-30 वर्ष) और दूसरी पत्नी सुमाती तिर्की के साथ रहता था। कुछ दिनो पहले आरोपी रंजित मजदूरी कर कुछ पैसा कमाई किया था और मजदूरी से कमाई राशि को अपने पिता सैनाथ को रखने को दिया था।
सौतेली मां ने विवाद रोकने की कोशिश की
जब पिता और बेटे के बीच विवाद हुआ तो सौतेली मां सुमाती तिर्की भी मौके पर आई और दोनों को रोकना चाहा.लेकिन रंजीत ने अपनी मां की बात भी नहीं मानी.इसके बाद पास रखे टांगी के पिछले हिस्से से अपने पिता के सिर पर वार कर दिया.जब सौतेली मां अपने पति को बचाने आई तो रंजीत ने उसे भी बेरहमी से मारा और जमीन पर पटक दिया.इसके बाद ताबड़तोड़ कई वार सैनाथ तिर्की पर कर दिया.जिससे उसकी मौत हो गई. मौत होने की सूचना पुलिस तक पहुंची.जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल दाखिल करवाया है।
यह भी पड़े:शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें पड़े 1 मिनट में!