25.3 C
Uttarakhand
Wednesday, October 23, 2024

वॉट्सऐप ने चैट फिल्टर फीचर रोलआउट किया, मैसेज सर्च करना अब होगा बेहद आसान!

2 बिलियन से ज्यादा लोग वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं। आज वॉट्सऐप इंस्टेंट मैसेजिंग का एक जरूरी ऐप्लिकेशन बन चुका है।अगर आप भी वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो बता दें कि कंपनी ने अब अपने यूजर्स के लिए चैट सेक्शन में एक बेहद जरूरी फीचर रोलआउट कर दिया है।

WhatsApp( वॉट्सऐप): दुनियाभर के स्मार्टफोन यूजर्स का एक प्रमुख ऐप्लिकेशन:

आज के समय में इंस्टेंट मैसेजिंग के लिए सबसे ज्यादा वॉट्सऐप का ही इस्तेमाल किया जाता है।अगर वॉट्सऐप के यूजरबेस की बात करें तो करीब 2 बिलियन से ज्यादा लोग इसका इस्तेमाल करते हैं और यही वजह है कि यूजर्स की सहूलियत के लिए कंपनी नए नए फीचर्स लाती रहती है।

वॉट्सऐप ने अब अपने यूजर्स के लिए चैट सेक्शन में एक जरूरी फीचर रोल आउट कर दिया है।यूजर्स की सिक्योरिटी और चैटिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने पिछले कुछ समय में कई सारे धांसू फीचर्स प्लेटफॉर्म में जोड़े हैं। मेटा के स्वामित्व वाली इस कंपनी ने अब अपने फीचर्स की लिस्ट में एक नया फीचर Chat Filters को भी जोड़ दिया है। वॉट्सऐप ने इस फीचर की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करके दी।

मार्क जुकरबर्ग ने दी जानकारी

आपको बता दें कि वॉट्सऐप के चैट फिल्टर का इंतजार यूजर्स को पिछले काफी समय से था। मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने इस फीचर को लेकर बताया कि यह नया फीचर यूजर्स को पहले से कहीं अधिक तेजी के साथ मैसेज सर्च करने में मदद करेगा। कंपनी ने कहा कि इस फीचर के आने के बाद किसी मैसेज को सर्च करने में बर्बाद होने वाला समय बचने वाला है।

चैट बॉक्स को नहीं करना पड़ेगा स्क्रॉल

आपको बता दें कि मौजूदा समय में पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही काम के लिए वॉट्सऐप का जमकर इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में कई बार कुछ जरूरी मैसेज को सर्च करने की जरूरत पड़ती है। इस तरह की स्थिति में यह नया चैट फिल्टर फीचर काफी काम आने वाला है। अब यूजर्स को मैसेज सर्च करने के लिए पूरे चैट बॉक्स या फिर इन बॉक्स को नीचे की तरफ स्क्रॉल नहीं करना पड़ेगा।

यूजर्स को मिलेंगे 3 नए सेक्शन

वॉट्सऐप के नए Chat Filter फीचर में कंपनी ने ग्राहकों को All, Unread और Group तीन तरह के सेक्शन दिए हैं।जिनसे आप अपनी चैट हिस्ट्री को और बेहतर तरीके से मैनेज कर सकते हैं:-

वॉट्सऐप, मेटा
वॉट्सऐप का नया Chat Filter फीचर
  • ऑल (All):यह डिफ़ॉल्ट सेटिंग है, इसे चुनने पर आपकी सभी चैट्स, हमेशा की तरह, स्क्रीन पर दिखाई देंगी|
  • अनरीड (Unread): यह उन लोगों के लिए बेहद उपयोगी फिल्टर है जो हमेशा व्यस्त रहते हैं और कभी-कभी जरूरी मैसेज छूट जाते हैं| इस फिल्टर को चुनने पर केवल वे ही मैसेज दिखाई देंगे जिन्हें आपने अभी तक नहीं पढ़ा है| इसमें वो मैसेज भी शामिल होंगे जिन्हें आपने गलती से अनदेखा कर दिया था या जिन्हें आपने अभी तक खोला ही नहीं है| इस तरह आप आसानी से उन महत्वपूर्ण बातचीत को ढूंढ और उनका जवाब दे सकते हैं, जिन पर आपका ध्यान देना बाकी है|
  • ग्रुप (Groups): जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है, इस फिल्टर को चुनने पर सिर्फ आपके ग्रुप चैट ही स्क्रीन पर दिखाई देंगे, इसमें आपके परिवार के व्हाट्सऐप ग्रुप से लेकर, आपके ऑफिस के वर्क ग्रुप और यहां तक ​​कि कम्युनिटी के सबग्रुप (Subgroups) तक शामिल होंगे| अब आपको ढेर सारी चैट्स को खंगालने की जरूरत नहीं पड़ेगी| आप आसानी से अपने पसंदीदा ग्रुप चैट, चाहे वो साप्ताहिक पारिवारिक डिनर की चर्चा हो या अगली छुट्टी की योजना, को जल्दी से ढूंढ सकेंगे|

और पढ़ें :-कम बजट में ज़बरदस्त पिक्सल -Google Pixel 8a की झलक!

मेटा ने कहा है कि ये चैट फ़िल्टर विकल्प यूजर्स को व्यवस्थित रहने, उनकी सबसे महत्वपूर्ण बातचीत को खोजने और मैसेज के माध्यम से अधिक कुशलता से नेविगेट करने में मदद करेंगे| और आगे कहा की, वॉट्सऐप लगातार यूजर्स को बेहतर अनुभव देने के लिए नये-नये फीचर्स लाता रहता है और आगे भी यूजर्स को उनकी पसंद के मुताबिक चीजों को प्राथमिकता देने में मदद करने के लिए और अधिक विकल्प लाने की कोशिश कर रहा है| ये फ़िल्टर आज से ही धीरे-धीरे सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होना शुरू हो जाएंगे और आने वाले कुछ हफ्तों में हर किसी के वॉट्सऐप पर इस्तेमाल के लिए आ जाएंगे|

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel
Dheeraj Negi
Dheeraj Negihttps://chaiprcharcha.in/
Dheeraj Negi एक Working Professional हैं उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन कंप्यूटर-साइंस में पूरी की है उनकी रूचि हमेशा से ही नए Gadgets और नयी टेक से रिलेटेड चीज़ों के बारे में पढ़ने और उनके बारे में जानकारी रखने में रही है वे "चाय पर चर्चा" न्यूज़ पोर्टल में विभिन्न टेक से रिलेटेड ताज़ा और विश्वसनीय समाचार प्रदान करते हैं

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

50FansLike
21FollowersFollow
7FollowersFollow
62SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles