क्या आप जानते है सड़क पर बनी सफेद या पीली पट्टी का मतलब क्या हैं?

अक्सर आपने देखा होगा की रोड के बीच में सफेद और पीली पट्टि बनी रहती हैं। सड़क पर बनी सफ़ेद और पीली पट्टियों का मतलब अलग-अलग होता है

सीधी सफेद पट्टी का मतलब:-

इसे बैरियर लाइन भी कहा जाता है। इसका मतलब है आपको अपनी लेन में चलना है और लाइन को पार नहीं करना हैं।

सीधी पीली पट्टी का मतलब:-

इसका मतलब है कि आप दूसरी गाड़ियों को ओवरटेक कर सकते हैं, लेकिन पीली लाइन के उस पार नहीं जा सकते।

टूटी हुई सफ़ेद पट्टी का मतलब:-

इसका मतलब है आप ओवरटेक कर सकते हैं और यू-टर्न ले सकते हैं।

टूटी हुई पीली पट्टी का मतलब:-

इसका मतलब है आप आसानी से ओवरटेक कर सकते हैं और यू-टर्न ले सकते हैं।

दो सीधी पीली पट्टी का मतलब:-

दो सीधी पीली पट्टी का मतलब है कि आप अपनी लेन में ही चलें। अपनी लेन से बाहर नहीं जाये।

सड़कों पर बनी पट्टियों का ध्यान रखें। आप की सुरक्षा के लिए बहुत जरुरी हैं।