अगर किसी जगह पर एक घंटे में 100 मिलीमीटर (MM) बारिश होती है, तो इसे बादल फटना कहा जाता है।
बादल फटने की स्थिति में, एक सीमित इलाके में कई लाख लीटर पानी एक साथ ज़मीन पर गिरता है।
बादल फटने की घटना अक्सर ज़मीन से करीब 15 किलोमीटर की ऊंचाई पर होती हैं।
आप को यह जान कर हैरानी होगी की जब बादल फटता है तो कितना पानी गिरता हैं
बादल फटने पर लाखों लीटर पानी एक ही स्थान पर गिर जाता हैं।