उत्तराखंड का एक पौराणिक पवित्र तालाब जहां के पत्तियों को तोड़ना भी है वर्जित

उत्तराखंड में एक ऐसा भी पौराणिक पवित्र तालाब हैं, जहां के पुष्पों अथवा पत्तियों को तोड़ना वर्जित हैं।

इस तालाब के पुष्पों या पत्तियों को तोड़ने पर 1000 रुपए का जुरमाना हैं। 

यह पौराणिक पवित्र तालाब साल भर कमल के सुन्दर फूलों से भरा रहता हैं।

इस पौराणिक पवित्र तालाब के दर्शन करने और इन सुन्दर कमल के फूलों को देखने के लिए लोग देश विदेश से यहाँ घूमने आते हैं।

यहां आप प्रकृति की गोद में शांति से समय बिता सकते हैं या रोमांचक गतिविधियों का भी अनुभव ले सकते हैं।

इस पौराणिक पवित्र तालाब का नाम कमल ताल हैं।

यह पौराणिक पवित्र तालाब नैनीताल के नौकुचिया ताल में स्थित हैं।