10.8 C
Uttarakhand
Monday, February 10, 2025

उत्तराखंड में अगले चार दिन बिगड़ा रहेगा मौसम, अलर्ट जारी।

देहरादून: उत्तराखंड में बढ़ती बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है, मौसम लगातार अपना करवट बदलते रहा है जिसने हर किसी की टेंशन बढ़ाई हुई है। मैदान से लेकर पहाड़ तक मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। पहाड़ों पर हो रहे भूस्खलन ने जहां लोगों की नींद उड़ाई हुई है, वहीं प्रशासनिक तंत्र की मुश्किलें भी बढ़ाई हुई हैं। वही आज शुक्रवार को भी प्रदेश में कई जगहों पर भारी बारिश की आशंका बनी हुई है। खासकर कुमाऊं क्षेत्र के जिलों में भारी से भारी बारिश होने के आसार हैं।

यह भी पड़े:मुंबई वानखेड़े स्टेडियम में टी 20 वर्ल्ड कप जीत का जश्न,विराट कोहली बोले- मां तुझे सलाम, देखे वीडियो।

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से कुमाऊं में बिजली चमकने और तेज गर्जन के साथ भारी बारिश होने का रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि देहरादून, पौड़ी, टिहरी और हरिद्वार जिले में कहीं-कहीं भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उधर उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिले में गर्जन के साथ तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। आने वाले दिनों की बात करें तो अगले चार दिन प्रदेश भर में कई दौर की तेज बारिश होने की संभावना है।

यह भी पड़े:छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत (Scholarship Scheme) प्रत्येक छात्र/छात्राओं का बैंक खाता आधार से सीडिंग होना अनिवार्य है

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel
Manish Negi
Manish Negihttps://chaiprcharcha.in/
Manish Negi एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास राजनीति, अर्थव्यवस्था और सामाजिक मुद्दों जैसे विषयों पर अच्छा ज्ञान है। वे 2 से ज्यादा वर्षों से विभिन्न समाचार चैनलों और पत्रिकाओं के साथ काम कर रहे हैं। उनकी रूचि हमेशा से ही पत्रकारिता और उनके बारे में जानकारी रखने में रही है वे "चाय पर चर्चा" न्यूज़ पोर्टल में विभिन्न विषयों पर ताज़ा और विश्वसनीय समाचार प्रदान करते हैं"

Related Articles