देहरादून: उत्तराखंड में आज भारी बर्फबारी के साथ ही शीत लहर चलने की संभावना है। भारी बर्फबारी की चेतावनी को देखते हुए चमोली के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी घोषित की गई है। ढाई हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र में भारी हिमपात हो सकता है, जबकि आसपास के क्षेत्रों में गरज के साथ ओलावृष्टि और कहीं-कहीं बारिश होने के आसार हैं। प्रदेश में कहीं -कहीं आज शीत दिवस की स्थिति बन सकती है। जिसे लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
प्रदेश में शुक्रवार से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। शुक्रवार को सुबह से बादल छाए हुए थे और दिन के समय बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया तो वहीं ठंड में भी इजाफा हुआ है। केदारनाथ धाम में दोपहर के बाद से ही बर्फबारी शुरू हो गई। केदारनाथ में 6 इंच तक नई बर्फ गिरी है, जबकि पहले से एक फ़ीट बर्फ जमा थी। बर्फबारी के बाद धाम में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और तापमान माइनस डिग्री सेल्सियस में चल रहा है।
मौसम खराब होने के कारण केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्य भी पिछले तीन दिनों से बंद पड़े हुए हैं। केदारनाथ में काम कर रहे 50 से अधिक मजदूर भारी बर्फबारी और ठंड के चलते वापस लौट आए हैं । केदारनाथ में अधिकतम तापमान माइनस 4 और न्यूनतम तापमान माइनस 11 डिग्री सेल्सियस चल रहा है।
यह भी पढ़ें: भीमताल सड़क दुर्घटना: पुलिस की जांच में हुआ यह बड़ा खुलासा, हादसे की वजह आई सामने।