10.8 C
Uttarakhand
Monday, February 10, 2025

गुजरात: लंच टाइम में गिरी दीवार, आधे से ज्यादा दर्जन बच्चे घायल।

गुजरात: गुजरात के वडोदरा में एक स्कूल में एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें दर्जन से ज्यादा बच्चे घायल हो गए। घटना बीते शुक्रवार की बताई जा रही है जब क्लासरूम में छात्र लंच कर रहे थे तभी दीवार का एक हिस्सा गिर गया जिसकी चपेट में आकर छात्र भी दीवार के साथ गिर गए। वडोदरा पुलिस ने बताया कि यह घटना दोपहर करीब 12.30 बजे लंच ब्रेक के दौरान हुई और छात्र उस समय इलाके में नहीं घूम रहे थे।

यह भी पड़े:सोशल मीडिया पर दोस्ती नाबालिग को पड़ी भारी, चलती कार में हुआ घिनौना कृत्य, वीडियो हुआ वायरल।

वडोदरा के वाघोडिया रोड इलाके में स्थित श्री नारायण स्कूल की पहली मंजिल पर एक कक्षा की दीवार गिर गई। घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची और निरीक्षण किया। ई डिवीजन के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) जी डी पलसाना ने कहा, “हमें नियंत्रण कक्ष में एक कॉल आया कि बालकनी की दीवार का एक हिस्सा गिर गया है और कुछ छात्र मलबे में फंस गए हैं।”

यह भी पड़े: बड़ी खबर: UPSC के अध्यक्ष मनोज सोनी ने अचानक दिया अपने पद से इस्तीफा।

वीडियो देख भड़के लोग, बोले- विकास चिंघाड़ मार रहा है गुजरात में!

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग सरकार और स्‍कूल प्रशासन पर जमकर गुस्‍सा निकाल रहे हैं।एक यूजर ने लिखा “ऐसे ही कभी विधानसभा और संसद की दीवार गिरे तो बात बने”। वहीं एक यूजर ने लिखा विकास चिंघाड़ मार रहा है गुजरात में! एक और यूजर ने तंज कसते हुए लिखा भाई दीवार भी फाफड़ा खाखरा से बनाई गई हैं क्या गुजरात मॉडल में ..?

यह भी पड़े:सावधान! उत्तराखंड में अगले 24 घंटो में इन जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने लोगों से की सतर्क रहने की अपील।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel
Manish Negi
Manish Negihttps://chaiprcharcha.in/
Manish Negi एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास राजनीति, अर्थव्यवस्था और सामाजिक मुद्दों जैसे विषयों पर अच्छा ज्ञान है। वे 2 से ज्यादा वर्षों से विभिन्न समाचार चैनलों और पत्रिकाओं के साथ काम कर रहे हैं। उनकी रूचि हमेशा से ही पत्रकारिता और उनके बारे में जानकारी रखने में रही है वे "चाय पर चर्चा" न्यूज़ पोर्टल में विभिन्न विषयों पर ताज़ा और विश्वसनीय समाचार प्रदान करते हैं"

Related Articles