नैनीताल: देवभूमि उत्तराखंड में शादी की खुशियां पल भर में मातम में बदल गई,जहां दुल्हन की डोली उठनी थी वहां अर्थी उठानी पड़ी। दिल्ली निवासी संजय जैन ने बेटी श्रेया जैन की शादी को लेकर बड़े अरमान पाले थे। श्रेया की शादी लखनऊ निवासी युवक से तय हुई थी। डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए दोनों परिवार के लोग नैनीताल के भीमताल के पास एक रिजॉर्ट पहुंचे थे। घर के सभी सदस्य जोश और तैयारी के साथ फंक्शन में लगे हुए थे। मेंहदी की रस्म के दौरान नाचते समय दुल्हन की हार्ट अटैक से मौत हो गई। भीमताल थानाध्यक्ष जगदीप नेगी ने बताया कि डॉ. संजय कुमार जैन निवासी बी 28 आदर्श आर्या अपॉटमेंट, सेक्टर छह द्वारका (नई दिल्ली) अपनी बेटी श्रेया जैन (28) की शादी के लिए परिजनों और कुछ खास परिचितों के साथ नौकुचियाताल के एक रिजॉर्ट में आए हुए थे। शनिवार की देर शाम को मेहंदी समारोह के दौरान श्रेया स्टेज पर डांस कर रही थी। तभी अचानक वह बेहोश हो गई। जिसको परिजन व अन्य लोग आनन-फानन में भीमताल सीएचसी लेकर गए। जहां अस्पताल में डॉ. राशिद ने उसे मृत घोषित कर दिया डॉक्टर ने बताया कि करीब डेढ़ घंटे तक युवती को बचाने की पूरी कोशिश की गई, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
यह भी पड़े:रुद्रप्रयाग एक्सीडेंट: मौत का मंजर देख कांप गई रूह, भयानक हादसा देख सहम गए लोग।