कोलकाता रेप केस: कोलकाता में जूनियर डॉक्टर से रेप और हत्या के विरोध में छत्तीसगढ़ में जूनियर डॉक्टर बुधवार को हड़ताल पर हैं। इसके चलते स्वास्थ्य सेवाएं ठप हो गईं। वार्ड और लैब का काम भी प्रभावित है। हालांकि रायपुर सहित कुछ जिलों में सीनियर डॉक्टरों ने जिम्मेदारी संभाली। रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में हर दिन अलग-अलग बीमारियों का इलाज कराने 3000 से ज्यादा मरीज पहुंचते हैं। भर्ती होने वाले मरीजों का चेकअप जूनियर डॉक्टर ही करते हैं। उनके लिए दवा भी वही लिखते हैं। अब उनके हड़ताल पर जाने से व्यवस्था प्रभावित हो रही है।
यह भी पड़े:देश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पीएम मोदी चिंतित, लाल किले से बोले- मैं गुस्सा समझ सकता हूं
ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ गवर्नमेंट डॉक्टर एसोसिएशन के आह्वान पर 16 अगस्त को प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ से जुड़े सभी सरकारी डॉक्टर अपने हाथ पर काली पट्टी बांध कर मरीज को देखेंगे। प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के सचिव डॉक्टर आर एन सिंह ने बताया कि जिस तरह की घटना कोलकाता में घटी है इसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है। उन्होंने बुधवार की रात अस्पताल में तोड़फोड़ और मारपीट की घटना की भी निंदा की है। डॉक्टर सिंह ने बताया कि चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलता रहेगा।
यह भी पड़े:आज का राशिफल, 16 अगस्त 2024