देहरादून: उत्तराखंड के देहरादून एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इसके बाद एयरपोर्ट टर्मिनल को खाली करा दिया गया है. वहीं सुरक्षा एजेंसी और बम स्क्वॉड की टीम जांच पड़ताल शुरू कर दी है। आपको बता दें कि एयरपोर्ट टर्मिनल पर इस समय तमाम सुरक्षा एजेंसियां धमकी की जांच कर रही हैं। वहीं एयरपोर्ट आने वाले हवाई पैसेंजरों, कार चालकों आदि को एयरपोर्ट टोल बैरियर के पास ही रोक दिया गया है। विमानों के अंदर बम होने की धमकी कई बार पहले भी मिली थी, लेकिन इससे पहले कभी भी टर्मिनल को खाली नहीं कराया गया था।
इधर, एयरपोर्ट टर्मिनल के अंदर जितने भी एयरपोर्ट कर्मी, एयरलाइंस कर्मचारी और हवाई पैसेंजर थे, उन सभी को बाहर निकाल दिया गया है. जबकि सुरक्षा एजेंसियों ने एयरपोर्ट टर्मिनल को चारों तरफ से घेर लिया है. सुरक्षा एजेंसियों इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं।
यह भी पढ़ें:अल्मोड़ा: बीड़ी खरीदने के लिए पैसे नहीं देने पर कलयुगी बेटे ने अपनी मां को उतारा मौत के घाट।