द्वाराहाट: द्वाराहाट विकासखंड में आए दिन जलापूर्ति ठप रहती है, जैसे जैसे गर्मी बढ़ती है तो रामगंगा पंपिंग योजना में नए नए परेशानीया जन्म लेने लगती है। ग्रामीणों को उतना पानी नहीं मिल पाता है जितना उन्हें बिल भुगतान करना पड़ता है। आपको बता दे कि बड़ी आबादी की प्यास बुझाने वाली रामगंगा पंपिंग योजना से आए दिन जलापूर्ति ठप रहने से लोगों में जल संस्थान के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। द्वाराहाट में तीन दिन से पानी नहीं आया है। जिसके चलते ग्रामीण नगर के लोग काफी परेशान है।
नगर सहित 15 से अधिक गांवों की प्यास बुझाने वाली रामगंगा पंपिंग योजना के पंप हाउस में ट्रांसफार्मर फुंकने से जलापूर्ति ठप है। नगर सहित इन गांवों की 12000 से अधिक की आबादी पानी के लिए प्राकृतिक जल स्रोतों की दौड़ लगाने के लिए मजबूर है। नगर के साथ ही बसे गांव कोटीला,गवांड़,बमनपुरी,ध्याड़ी,सलालखोला,भुमकिया, जामड़, कौंला, पूजाखेत,उटौड़ सहित आसपास के 12 गांवों में जलापूर्ति करने वाली रामगंगा पंपिंग योजना के पंप हाउस का तीन दिन पूर्व ट्रांसफार्मर फुंक गया था। इसके बाद से इलाके की जलापूर्ति ठप है।
यह भी पड़े: उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी, इन तीन जिलों में बंद रहेंगे सभी स्कूल।