देहरादून: मौसम विभाग की मानें तो आने वाली 23 जून तक उत्तराखंड में मॉनसून दस्तक दे सकता है, साथ ही इस बार वहां बढ़िया बारिश होने के आसार हैं. देहरादून में बुधवार दोपहर बाद हुई पहले दौर की झमाझम बारिश से एक घंटे के अंदर पारा सोलह डिग्री तक नीचे आ गया. बारिश से पहले जहां अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार था वहीं, बारिश के बाद अचानक ये लुढ़कर 24 डिग्री पर आ गया। वही आज उत्तराखंड के पांच जिलों में झोंकेदार हवाओं के साथ आंधी और तेज बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के कुछ हिस्सों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जहां झोंकेदार हवाओं के साथ तेज बारिश हो सकती है।
यह भी पड़े:अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका, जमानत पर लगी रोक।
इन जिलों के अलावा अन्य क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है और मौसम की जानकारी पर ध्यान देने का आग्रह किया है। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार, इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलेंगी और भारी बारिश की संभावना है। करीब दो महीने तक भीषण गर्मी से जूझते हुए दूनवासियों ने बुधवार को हुई बारिश से कुछ राहत महसूस की। लंबे समय तक जारी रही गर्मी के बाद, इस बारिश ने लोगों को सुकून और ताजगी का अहसास कराया है। आने वाले दिनों में भी मौसम विभाग ने ऐसे ही मौसम की उम्मीद जताई है, जिससे लोगों को और राहत मिल सकती है।
यह भी पड़े:T20 World Cup 2024: भारत ने अफगानिस्तान को 47 रनों से हराया, बुमराह-अर्शदीप ने झटके तीन-तीन विकेट।