नई दिल्ली: लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज कर दिया गया है. पिछली बार की तरह ही इस बार भी 7 चरणों में चुनाव होंगे. ये चुनाव 19 अप्रैल से चुनाव होंगे और 1 जून तक चलेंगे. 4 जून को चुनाव के नतीजे आएंगे. आइए आपको बताते हैं कि उत्तराखंड, हरियाणा, छत्तीसगढ़ और पंजाब में वोटिंग का क्या है शेड्यूल।
उत्तराखंड में लोकसभा की सिर्फ 5 सीटें हैं- हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी, गढ़वाल, अल्मोड़ा, यहां का चुनाव एक ही चरण में संपन्न कराया जाएगा. यहां पहले चरण में यानी 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।
हरियाणा में इस दिन होगी वोटिंग
हरियाणा की 10 सीटों पर वोटिंग की तारीख भी सामने आ गई है. हरियाणा में एक ही चरण में वोटिंग होगी. यहां छठें चरण में 25 मई को मतदान होगा। छत्तीसगढ़ में इस दिन होगी वोटिंग जी हां छत्तीसगढ़ की 11 सीटों के लिए तीन चरणों में वोट डाले जाएंगे. पहले चरण यानी 19 अप्रैल को एक सीट पर वोटिंग होगी. इसके बाद दूसरे चरण यानी 26 अप्रैल को 3 सीटों और 7 मई को सूबे की 7 सीटों पर मतदान होगा।
यह भी पड़े: प्रधानाचार्य पदों पर पूरे प्रदेश में सीधी भर्ती का विरोध,भर्ती को निरस्त करने की मांग।
पंजाब में इस दिन होगी वोटिंग
पंजाब की 13 सीटों पर भी एक ही चरण में वोटिंग होगी. यहां सातवें चरण में 1 जून को मतदान होगा. देश भर में 7 चरणों में होने वाले चुनाव के नतीजे एक साथ 4 जून को आएंगे। आपको बता दे कि बता दें कि 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून, 2024 को पूरा हो रहा है. नई सरकार के गठन के लिए आज मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और 7 चरणों में होने वाले चुनावों के बारे में पूरी जानकारी दी।
यह भी पड़े: जानिए कब से शुरू है चैत्र नवरात्री 2024, पड़े पूरी खबर।