पर्यावरण की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कागज की थैली और गिलास में बांटा जाएगा प्रसाद।
भवाली: विश्व प्रसिद्ध भीमताल स्थित कैंची धाम मंदिर में 15 जून को मंदिर के स्थापना दिवस पर मेला लगता है. हर साल की भांति इस वर्ष भी भारी संख्या में मेले में श्रद्धालुओं की पहुंचने की संभावना है. मंदिर की बढ़नी आस्था और लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने सभी तैयारियां शुरू कर दी हैं. 15 जून को लगने वाले मेले को देखते हुए जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह ने निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने कहा मेले के दिन कानून और शांति व्यवस्था बनाये जाने और पर्यटकों- श्रद्धालुओं का आवागमन व्यवस्थित और सुरक्षित किये जाने को लेकर मजिस्ट्रेट और अधिकारियों की तैनाती की गई है।
यह भी पड़े: आज का राशिफल, कैसा रहेगा आपका दिन, 10 जून 2024
पर्यावरण की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कागज की थैली और गिलास में बांटा जाएगा प्रसाद
आपको बता दें कि कैंची धाम में हर साल 15 जून को मेला लगता है। और इस मेले में दुनियाभर से लाखों की सख्यां में श्रद्धालु पहुंचते हैं। इसके लिए हजारों लोग महीने भर पहले कैंची पहुंचकर सेवा में जुट जाते हैं। इस साल मंदिर ट्रस्ट ने दो लाख से अधिक लोगों को मालपुआ उपलब्ध कराने के लिए 42 क्विंंटल कागज की थैली दिल्ली से मंगाई है। प्रसाद के साथ मिलने वाली सब्जी कागज से बनाए गए गिलास में उपलब्ध कराई जाएगी। विशेष रूप से बनाए गए चार लाख गिलास मंदिर में पहुंच गए है। मंदिर ट्रस्ट के प्रबंधक प्रदीप साह ने बताया कि पर्यावरण की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कागज से निर्मित सामग्री उपयोग में लाई जाएगी। प्रसाद यानी मालपुआ बनाने का काम 12 जून से पूजा पाठ के साथ शुरू होगा जो मेला समाप्त होने तक चलेगा। वहीं कैंची धाम के ग्राम प्रधान और मंदिर ट्रस्ट से जुड़े पंकज निगल्टिया ने बताया कि इस बार दो लाख से अधिक लोगों के आने की उम्मीद है। प्रसाद बनाने के लिए सामान मंदिर परिसर में पहुंच गया है।