जम्मू कश्मीर: चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है, जय माता दी के नारे लगाते लोग. बस में सवार तीर्थयात्री भक्ति में लीन माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जा रहे थे. बस अपनी मंजिल की ओर बढ़ रही थी, तभी जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में रविवार शाम आतंकवादियों ने तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर गोलीबारी की, इस आतंकी हमले में तीन महिलाओं समेत नौ लोगों की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हुए हैं. जिस वक्त आतंकियों ने गोलाबारी की उसी दौरान बस खाई में जा गिरी। बस के तीर्थयात्री चीखते-चिल्लाते रहे. इसके बावजूद भी आतंकी बड़े बेरहमी के साथ छोटे बच्चे और बाकी तीर्थयात्रियों पर गोली बरसाते रहे. शिवखोड़ी से लौटते हुए तीर्थयात्रियों पर आतंकियों ने 100 से भी ज्यादा फायर किए. इस हमले ने हर किसी को गमगीन कर दिया है।
यह भी पड़े:भारत ने पाकिस्तान के जबड़े से छीनी जीत, रोमांचक मुकाबले में 6 रन से हराया
माना जा रहा है कि दो से तीन आतंकियों ने इस कायराना हरकत को अंजाम दिया है. सूत्रों की कहना है कि ये आतंकी पाकिस्तानी मूल के हैं, जिन्होंने हमला किया है. वहीं, तीसरी आंख यानी कि ड्रोन से भी घने जंगलों को खंगाल जा रहा है ताकी इन जंगलों में जितने भी आतंकी छुपे हुए हैं उनको ढूंढा जाए. साथ ही साथ उनका खात्मा किया जा सके। आपको बता दे कि हादसे की शिकार बस शिव खोड़ी से लौट रही थी. तीर्थयात्री शिवखोड़ी में भोले बाबा के दर्शन करने के बाद वापस कटरा लौट रहे थे. बस के आसपास की तस्वीरें हैरान करने वाली हैं. कई लोगों के शव जहां तहां पड़े दिखाई दिए. शव क्षत-विक्षत हालात में मिले. इनमें कुछ बच्चों के शव थे. बताया जा रहा है कि आतंकियों ने पौनी और रनसू के बीच चंडी मोड पर स्थित दरगाह के पास गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. बस में 40 से 50 तीर्थ यात्री सवार थे।
यह भी पड़े:मोदी 3.0 कैबिनेट में शामिल हुए अल्मोड़ा के अजय टम्टा, ऐसा रहा सियासी सफर।