10.8 C
Uttarakhand
Monday, February 10, 2025

सुशांत सिंह राजपूत की डेथ एनिवर्सरी से पहले केदारनाथ पहुंचीं बहन श्वेता, उसी जगह लगाया ध्यान जहां बैठे थे सुशांत।

देहरादून: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा लगातार चल रही है ऐसे में स्वेता सिंह कीर्ति भी केदारनाथ पहुंची यहां पहुंचकर वह भावुक हो गई। उन्होंने अपने भाई फिल्म अभिनेता स्व. सुशांत सिंह राजपूत को लेकर कहा कि वह मेरे साथ में हैं, मैं अपने मन से महसूस कर रही हूं कि वह मेरे भीतर मौजूद है, जैसे उसने कभी छोड़ा ही नहीं। बीते शनिवार को फाटा से हेलिकॉप्टर से धाम पहुंची फिल्म अभिनेता स्व. सुशांत सिंह राजपूत की बहिन स्वेता सिंह कीर्ति धाम में रो पड़ी। उन्होंने मंदिर परिसर के पीछे दिव्य शिला के नीचे ध्यान भी लगाया। साथ ही उन्होंने धाम में उस साधु के साथ भी फोटो खींची, जिसके साथ केदारनाथ फिल्म की शूटिंग के दौरान वर्ष 2016 में सुशांत राजपूत ने धाम में फोटो खींचा था।

यह भी पड़े: अल्मोड़ा में मतगणना के दौरान लागू रहेगा डायवर्जन प्लान, इन रास्तों से होगा वाहनों का आवागमन

सुशांत सिंह राजपूत की डेथ एनिवर्सरी से पहले केदारनाथ पहुंचीं बहन श्वेता, उसी जगह लगाया ध्यान जहां बैठे थे सुशांत।

स्वेता सिंह ने अपनी केदारनाथ यात्रा के बारे में अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फोटो के साथ जानकारी दी है। उन्होंने लिखा कि चार वर्ष पूर्व 14 जून 2020 को मैने अपने प्रिय भाई सुशांत को खो दिया था। आज, जब केदारनाथ पहुंची तो उसे, यहां हर जगह महसूस कर रही हूं। धाम में पहुंचते ही आंखों से आंसू निकलने लगे, कुछ देर इधर-उधर घूमना चाहा पर मन नहीं माना और एक जगह पर बैठ गई। मुझे महसूस हो रहा है कि वह मुझे गले लगाने के लिए कहा रहा है। मैं, उसी जगह पर ध्यान लगाने बैठी, जहां पर वह बैठा था। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने भाई सुशांत राजपूत को लेकर बहुत ही भावुक होकर कई बातें लिखी हैं।

यह भी पड़े: सोमनाथ मैदान में 989 अग्निवीर बने भारतीय सेना का हिस्सा।

सुशांत सिंह की मौत पर फिर श्वेता ने पूछा सवाल

इन फोटोज के जरिए श्वेता सिंह ने कैप्शन में लिखा, “जून का पहला दिन है और ठीक चार साल पहले इसी महीने 14 तारीख को हमने अपने प्यारे सुशांत को खो दिया था। आज भी हम जवाब चाहते हैं कि आखिर उस दुखद दिन को क्या हुआ था। मैं भाई के लिए प्रार्थना, उसे याद और करीब महसूस करने के लिए केदारनाथ आई हूं। जैसे ही मैं केदारनाथ आई, वो दिन बहुत इमोशनल था, आंखों से आंसू बहने लगे थे।”

यह भी पड़े:जेल में सरेंडर से पहले सीएम केजरीवाल गए राजघाट, हनुमान मंदिर में की पूजा, कार्यकर्ताओं को किया संबोधित।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel
Manish Negi
Manish Negihttps://chaiprcharcha.in/
Manish Negi एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास राजनीति, अर्थव्यवस्था और सामाजिक मुद्दों जैसे विषयों पर अच्छा ज्ञान है। वे 2 से ज्यादा वर्षों से विभिन्न समाचार चैनलों और पत्रिकाओं के साथ काम कर रहे हैं। उनकी रूचि हमेशा से ही पत्रकारिता और उनके बारे में जानकारी रखने में रही है वे "चाय पर चर्चा" न्यूज़ पोर्टल में विभिन्न विषयों पर ताज़ा और विश्वसनीय समाचार प्रदान करते हैं"