चौखुटिया: पिछले एक अगस्त को सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी- एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने के खिलाफ आज शिल्पकार परिवार उत्थान समिति चौखुटिया ने सुप्रीम कोर्ट के निर्णय आरक्षण मै वर्गीकरण एवं क्रीमीलेयर लागू करने के निर्णय के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया साथ ही महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। आज की सभा की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष शशि प्रकाश ने की व संचालन शिव कुमार ने किया। वही 1 अगस्त 2024 को सर्वोच्च न्यायालय ने एस० सी०/एस० टी० के आरक्षण के तहत वर्गीकरण तथा क्रीमी लेयर लागू करने का फैसला लिया गया है इस निर्णय पर अबिलम्ब रोक लगायी जाए। इस निर्णय से अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोग आहत हैं साथ ही संविधान की धारा अनु0 341, 342 में सामाजिक व शैक्षिक रूप से पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण का प्रावधान सुनिश्चित किया गया था, जिसे क्रीमी लेयर एवं उप वर्गीकरण के आधार पर लागू नहीं किया जा सकता है।
यह भी पड़े:बिग ब्रेकिंग: रुद्रपुर में भीषण सड़क हादसा, 20 वर्षीय गर्भवती महिला समेत चार लोगों की मौत।
प्रत्येक राज्य में बैक लाग के पद कई बर्षों से रिक्त पड़े हैं, उन रिक्त पड़े पदों को विशेष अभियान चलाकर भरने हेतु राज्य सरकारों को आदेशित किया जाए। वही अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 को पूर्व की भांति लागू कर इन वर्गों पर हो रहे अत्याचार पर रोग लगाई जाए। जिसमे राष्ट्रीय न्यायिक आयोग का गठन कर इस आयोग के द्वारा ही सुप्रीम कोर्ट के जजों की नियुक्ति की जाए और कॉलेजियम सिस्टम को खत्म किया जाए। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के आरक्षण को संविधान के 9 वीं अनुसूची में शामिल किया जाए व शिल्पकार परिवार उत्थान समिति चौखुटिया ने अनुरोध किया कि वर्णित बिंदुओं पर तत्काल कार्यवाही की जाए। बाबा अंबेडकर ने आरक्षण आधारित और सामाजिक पिछड़ापन को माना था। लेकिन सुप्रीम कोर्ट आर्थिक आधार मानकर क्रीमी लेयर लागू करने की बात कहां है। यह संविधान के खिलाफ है।
यह भी पड़े:उत्तराखंड में राज्य आंदोलनकारियों के लिए क्षैतिज आरक्षण लागू, अधिसूचना जारी
आज की सभा मै बिशन राम, राम बहादुर, सुंदर लाल, कुंदन राम, देव आर्य, राजेन्द्र कुमार, कुलदीपआर्य,नंद किशोर, हीरा देवी, इंद्रा देवी, गोपाल राम,प्रकाश कोहली, सौरव कुमार, हरीश कुमार, दिनेश कुमार, गिरीश चन्द्र, राजेन्द्र कुमार, प्रताप राम, कमल राम, जगदीश प्रकाश, चंदन राम,आनंद राम, रमेश राम, दानी राम,राकेश चन्द्र सागर, मुकेश, कैलाश चन्द्र, विजय कुमार, विनोद कुमार, सूरज कुमार आदि लोग मौजूद थे।