चौखुटिया: चौखुटिया क्षेत्र के गाजा(सिरोली) मार्ग में शनिवार आज सुबह बीच सड़क पर अज्ञात शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। आपको बता दे कि स्थानीय लोगों के मुताबिक शनिवार सुबह वह सैर के निकले थे। इस दौरान गाजा के पास बीच सड़क पर एक व्यक्ति अचेत अवस्था में दिखाई दिया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष सतीश चंद्र कापड़ी ने शव को कब्जे में लिया है। उन्होंने बताया कि अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हुई है। लोगों से पूछताछ की जा रही है। मौत की वजह का पता पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा।
यह भी पड़े:रुद्रपुर: नाबालिको को पोर्न विडियो दिखाकर दुष्कर्म करता था मौलवी, सामने आई सच्चाई!