छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में 10 नक्सलियों को मार गिराया गया है, वहीं मौके से पुलिस के जवानों को तीन ऑटोमैटिक समेत कई हथियार भी बरामद हुए हैं. पुलिस और नक्सलियों के बीच सुबह-सुबह मुठभेड़ शुरू हुई थी, जिसके बाद लगातार गोलीबारी होती रही क्योंकि कल ही उड़ीसा के रास्ते नक्सलियों के छत्तीसगढ़ में दाखिल होने जानकारी पुलिस को मिली थी. जानकारी मिलने के बाद डीआरजी की टीम नक्सलियों की घेराबंदी करने निकली थी।
सुकमा एसपी ने की मुठभेड़ की पुष्टि
पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ की पुष्टि सुकमा जिले के एसपी किरण चव्हाण ने की है। उन्होंने 10 नक्सलियों के मारे जाने की बात कही है. जिसे पुलिस के लिए बड़ी सफलता बताया है. पुलिस का कहना है कि जब तक मौके पर मौजूद जवान वापस नहीं लौटते तब तक ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाएगी, जवानों की वापसी के बाद ही पूरी जानकारी स्पष्ट हो पाएगी. फिलहाल पुलिस ने पूरे इलाके में सर्चिंग बढ़ा दी है, जबकि सुरक्षाबल भी अलर्ट पर चल रहे हैं।
यह भी पड़े:ब्रेकिंग न्यूज: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आत्मघाती हमला, 12 सुरक्षाकर्मियों की मौत