चौखुटिया: करीब दो घंटे की भारी बारिश से जहां चौखुटिया में जगह-जगह जलभराव होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई, वहीं, राजकीय प्राथमिक विद्यालय भनोटिया विकासखंड चौखुटिया के स्कूल की बिल्डिंग के निकट की दीवार मूसलाधार बारिश से ढहने से विजली का खम्बा और विद्यालय की विल्ड़िंग खतरे में आ गयी है। अगर ऐसी ही बारिश होती रहेगी तो बिजली का खंबा गिर सकता है जिसके कारण घटना घटित हो सकती है। निचले क्षेत्रों में घरों व दुकानों में डेढ़ से दो फिट तक बारिश का पानी घुस गया। जिसे लोगों ने बाल्टी व डिब्बों आदि से निकाला। राजकीय प्राथमिक विद्यालय भनोटिया के प्रधानाचार्य द्वारा विद्युत विभाग को इसकी सूचना दी गई सूचना मिलने पर विद्युत विभाग द्वारा त्वरित कार्रवाई कर लाइन काट दी गई। विद्युत विभाग के अधिकारी से आग्रह किया गया की जितने जल्दी हो सके इस खंबे को किसी दूसरे स्थान पर लगा दिया जाए, जिससे घटना होने से बच सके।
यह भी पड़े:भारी बारिश की चेतावनी के चलते कल सभी स्कूल रहेंगे बंद, आदेश जारी।