कारगिल विजय दिवस 2024: भारतीय सेना ने दुनिया के सामने अपने शौर्य और पराक्रम के कई प्रतीक स्थापित किए है। 1999 में जब पाकिस्तान की सेना चोरों की तरह भारत के कारगिल में घुस आई थी और दुर्गम चोटियों से हमले कर रही थी। तो डरने और भागने के बजाय इंडियन आर्मी ने अपने अदम्य साहस का परिचय दिया। इस जंग में कई वीरों ने शहादत ली, लेकिन भारत मां पर कोई आंच नहीं आने दी। 26 जुलाई 1999 को भारत और पाकिस्तान के बीच मई से लेकर जुलाई तक चलने वाले युद्ध में भारत की जीत हुई और भारतीय सेना का ऑपरेशन विजय भी सफल रहा है। इसलिए इस दिन को विजय दिवस भी कहा जाता है।
यह भी पड़े: 26 जुलाई को डेडपूल और वूल्वरिन सिनेमाघरों में देंगे दस्तक।
दरअसल, आपको बता 4 कि 3 मई 1999 को पाकिस्तान ने कारगिल की पहाड़ियों पर 5 हजार से ज्यादा सौनिकों के साथ घुसपैठ कर कब्जा जमा लिया था। इसे लेकर 5 मई के दिन भारतीय सेना गश्त पर निकली, तो पाक सेना द्वारा भारतीय सेना के पांच जवानों को बंधक बनाकर यातनाएं देकर मार दिया गया। इसके बाद पाकिस्तानी घुसपैठियों को कारगिल से खदेड़ने के लिए ‘ऑपरेशन विजय’ चलाया गया। इस युद्ध में 2 लाख भारतीय सैनिकों ने हिस्सा लिया था और ये युद्ध 60 दिनों तक चला था। 26 जुलाई 1999 के दिन आधिकारिक रूप से कारगिल युद्ध समाप्त हुआ और भारत की जीत विजयगाथा हर ओर गाई गई। तभी से हर साल 26 जुलाई के दिन को ‘कारगिल विजय दिवस’ के तौर पर मनाया जाता है।
यह भी पड़े:फिर बढ़ाई गई केजरीवाल की कस्टडी, सिसोदिया को भी नही मिली राहत।
“जो अपने देश के लिए जीते हैं, वो हमेशा अमर रहते हैं। जय हिंद!” “वीरों की गाथा अनमोल है, उनकी शहादत को सलाम है।” “कारगिल की विजय में हमने देखी वीरता की मिसाल, हर भारतीय का है इस पर नाज।”