9.9 C
Uttarakhand
Tuesday, February 11, 2025

खटीमा: सक्की पति ने फावड़े से वार कर पत्नी को उतारा मौत के घाट।

खटीमा: शक की सनक इस कदर सवार हुई कि एक व्यक्ति ने शनिवार रात सो रही अपनी पत्नी की गर्दन पर फावड़ा मारकर उसकी नृशंस हत्या कर दी। वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बेटे की तहरीर पर पुलिस ने हत्यारोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।मिली खबर के मुताबिक भुजिया नंबर एक, नौगवांठग्गू निवासी मेघनाथ ने शनिवार शाम परिवार के साथ भोजन किया। रात करीब साढ़े 11 बजे उसने सो रही पत्नी आशा देवी (56) की गर्दन पर फावड़े से वार कर दिया। चीखने की आवाज सुनकर दूसरे कमरे में अपनी दो बेटियों के साथ सो रही बहू पिंकी उठ गई। सास का क्षत-विक्षत शव देखकर वह घबरा गई। थोड़ी देर में पड़ोस के लोग भी वहां पहुंच गए।

यह भी पड़े रक्षाबंधन पर दोपहर तक भद्रा का साया, जानें राखी बांधने का सही तरीका।

पीलीभीत रोड स्थित एक फैक्टरी में नाइट ड्यूटी कर रहे बेटे नरेंद्र कुमार को जैसे ही फोन पर मां की हत्या की सूचना मिली तो वह दौड़कर घर पहुंचा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर हत्यारोपी को पकड़ लिया। रविवार सुबह फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए।मृतका के बेटे नरेंद्र ने पुलिस को बताया कि उनका परिवार मूलरूप से ग्राम बमरौली, बीसलपुर, पीलीभीत (यूपी) का रहने वाला है। परिवार करीब 12-13 साल से भुजिया नंबर एक नौगवांठग्गू में किराये के मकान में रह रहा है। इससे पूर्व उनका परिवार चारूबेटा में रहता था। नरेंद्र ने पुलिस को बताया कि उसके पिता मां पर शक करते थे। कोतवाल प्रकाश सिंह दानू ने आशंका जताई कि संदेह के चलते ही मेघनाथ ने पत्नी आशा की हत्या की होगी।

यह भी पड़े:रोडवेज बस में नाबालिग लड़की से दरिंदगी, 5 लोगों ने किया गैंगरेप, हुए गिरफ्तार।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel
Manish Negi
Manish Negihttps://chaiprcharcha.in/
Manish Negi एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास राजनीति, अर्थव्यवस्था और सामाजिक मुद्दों जैसे विषयों पर अच्छा ज्ञान है। वे 2 से ज्यादा वर्षों से विभिन्न समाचार चैनलों और पत्रिकाओं के साथ काम कर रहे हैं। उनकी रूचि हमेशा से ही पत्रकारिता और उनके बारे में जानकारी रखने में रही है वे "चाय पर चर्चा" न्यूज़ पोर्टल में विभिन्न विषयों पर ताज़ा और विश्वसनीय समाचार प्रदान करते हैं"

Related Articles