17.1 C
Uttarakhand
Wednesday, October 30, 2024

रानीखेत पुलिस की चलानी कार्यवाही, अभिभावक को थमाया 25 हजार का चालान, जाने वजह?

रानीखेत: रानीखेत पुलिस ने अभिभावक के विरुद्ध की ₹25,000 की चालानी कार्यवाही करते हुए स्कूटी सीज की। एसएसपी अल्मोड़ा की अभिभावकों से अपील नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने दे। देवेन्द्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारी/टीआई व प्रभारी इण्टरसेप्टर को सघन वाहन चैकिंग अभियान चलाकर नाबालिग द्वारा वाहन चलाना पाये जाने पर सम्बन्धित वाहन स्वामी/संरक्षक के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने के सख्त निर्देश दिये गये है।

यह भी पड़े: केजरीवाल को जान का खतरा, कम हो रहा है वजन,शुगर लेवल कम।

यहा रविवार को प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार धनकड़ कोतवाली रानीखेत के नेतृत्व में प्रभारी चौकी मजखाली कृष्ण कुमार द्वारा मजखाली में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था,इस दौरान स्कूटी सं0 UK01B 6319 स्कूटी को रोका गया, शक होने पर वाहन चालक से उसकी उम्र के बारे में पूछा गया तो चालक की उम्र 16 वर्ष 05 माह ज्ञात हुई। वाहन चालक का नाबालिग होना पाये जाने पर उक्त स्कूटी को सीज किया गया व नाबालिग चालक के अभिभावक का धारा 199A mv act के अंतर्गत ₹25000 का कोर्ट चालान किया गया। अभिभावक को थाने बुलाकर नाबालिग को उनके सुपुर्द करते हुए काउंसलिंग कर भविष्य में अपने नाबालिग बच्चे को वाहन न देने की उचित हिदायत दी गई।उक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा।

यह भी पड़े: तीसरी बार नेपाल के प्रधानमंत्री बनने जा रहे ओली,कल लेंगे शपथ।

 एसएसपी अल्मोड़ा ने सभी अभिभावकों से की अपील

अपने नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने दे,नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने देना, दुर्घटना का कारण बन सकता है, बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत उनको समझाएं कि जब तक आप बालिक ना हो,तब तक वाहन नहीं चलाना चाहिए। नाबालिग बच्चों द्वारा वाहन चलाए जाने पर अभिभावकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम में कार्यवाही का प्रावधान है।

यह भी पड़े: इस्कॉन ने द्वाराहाट में निकाली जगन्नाथ रथयात्रा, रथ खींचने उमड़े श्रद्धालु।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel
Manish Negi
Manish Negihttps://chaiprcharcha.in/
Manish Negi एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास राजनीति, अर्थव्यवस्था और सामाजिक मुद्दों जैसे विषयों पर अच्छा ज्ञान है। वे 2 से ज्यादा वर्षों से विभिन्न समाचार चैनलों और पत्रिकाओं के साथ काम कर रहे हैं। उनकी रूचि हमेशा से ही पत्रकारिता और उनके बारे में जानकारी रखने में रही है वे "चाय पर चर्चा" न्यूज़ पोर्टल में विभिन्न विषयों पर ताज़ा और विश्वसनीय समाचार प्रदान करते हैं"

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

50FansLike
21FollowersFollow
7FollowersFollow
62SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles