रानीखेत: उत्तराखंड के जनपद अल्मोड़ा के रानीखेत से एक अजीबोगरीब खबर सामने आ रही है, यहां रानीखेत से दिल्ली को जा रही रोडवेज बस में एक यात्री ने हंगामा शुरू कर दिया। जिसके कारण बस में सभी यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। आपको बता दे कि रानीखेत से जा रही दिल्ली के लिए बस में एक नशे में धुत होकर सवार एक यात्री ने जमकर उत्पात मचा दिया। उसने चालक, परिचालक के साथ ही अन्य यात्रियों से अभद्रता की। उसे समझाने के चलते ढाई घंटे बस रोकनी पड़ी। इसी बीच वह बस के भीतर ही असंतुलित होकर गिर गया और उसे चोट आई। ऐसे में उसे सीएचसी गरमपानी पहुंचाया और उपचार के बाद बस आगे बढ़ी।
यह भी पड़े:काठमांडू में प्लेन क्रैश, विडियो आया सामने,18 लोगों की मौत।
मिली जानकारी के अनुसार, रानीखेत डिपो की बस यूके 07 पीए 2810 सोमवार देर शाम पांच बजे 18 यात्रियों को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुई। बस पातली बाजार पहुंची थी कि नशे में धुत यात्री देवेंद्र ने चालक, परिचालक और अन्य यात्रियों के साथ गली-गलौज और अभद्रता शुरू कर दी। ऐसे में यात्रियों में अफरातफरी मच गई और वे अपनी सीट पर दुबके रहे। चालक और परिचालक ने उसे समझाने का प्रयास किया लेकिन वह शांत नहीं हुआ। मजबूर होकर चालक को बस रोकनी पड़ी। इसी बीच वह असंतुलित होकर बस के भीतर गिर गया और उसके सिर और आंख में गंभीर चोट आ गई। चालक, परिचालक ने उसे सीएचसी गरमपानी पहुंचाया जहां उसका उपचार किया गया। चोट लगने के बाद जब वह शांत हुआ तो ढाई घंटे बाद बस आगे बढ़ी और सभी यात्रियों ने राहत की सांस ली। चिकित्सकों ने भी उसके नशे में होने की पुष्टि की।
यह भी पड़े:परीक्षा फल में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए MBPG के छात्रों ने जमकर हंगामा काटा, प्राचार्य को किया कैद।