नई दिल्ली: पड़ोसी देश द्वारा फैलाए जा रहे आतंकवाद से जुड़े एक सवाल के जवाब में राजनाथ सिंह ने कहा कि यदि आतंकवादी पाकिस्तान भागता है तो उसे वहां भी घुसकर मारेंगे। उन्होंने आगे कहा कि यदि कोई भी आतंकवादी भारत में शांति को बाधित करने का प्रयास करेगा तो उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
यह भी पड़े: उत्तराखंड में शिक्षकों के तबादलों की प्रक्रिया शुरू।
दरअसल आपको बता दे कि ब्रिटिश अखबार ‘गार्डियन’ में एक खबर प्रकाशित हुई है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों को मारा है. इसको लेकर जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यदि कोई आतंकवादी देश में किसी तरी की घटनाओं को अंजाम देगा तो उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. यदि आतंकवादी आतंकी घटनाओं को अंजाम देकर पाकिस्तान भागता है तो हम पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों को मारेंगे।
यह भी पड़े: दांतो से जाने सेहत का हाल, ऐसे हो सकता है ब्रश ना करने से आंत का कैंसर, पढ़े पूरी खबर में |