अल्मोड़ा: उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से भीषण बारिश का कहर जारी है. बारिश के कहर के चलते यहां रोड दरकने लगे हैं. उनका मलबा सड़कों पर आ रहा है जो कि जानलेवा साबित हो रहा है. इसी बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने उत्तराखंड के कई जिलों में अत्यंत भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है. साथ ही कहा है कि उत्तराखंड में अब आफत की बारिश होने वाली है। इसी आफत की बारिश के बीच जनपद अल्मोड़ा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां आज शुक्रवार को भारी बारिश के बीच नगर के लोअर मालरोड बेस अस्पताल के पास चार दुकाने भारी बारिश से जमीदोंज हो गई। गनीमत यह रही कि घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन यहां दुकान चलाने वाले लोगों को भारी नुकसान हुआ है। सामान सहित दुकान गिर गई है।