मासी: सगठन है जो माता-पिता को अपने बच्चों की शिक्षा में शामिल करने के साथ-साथ स्कूल प्रणालियों में मदद और सुधार करने के लिए बनाया गया है। किसी भी PTA का मुख्य उद्देश्य स्कूल जाने वाले बच्चों की समृद्धि के लिए काम करना है। PTA माता-पिता और शिक्षकों को स्कूल, शिक्षण और बच्चे के शारीरिक और बौद्धिजल्दक विकास को प्रभावित करने वाली हर चीज की बेहतरी के लिए काम करने के लिए एक पारस्परिक मंच प्रदान करता है। PTA मीटिंग माता-पिता और शिक्षकों दोनों को शामिल होने और चर्चा करने और उनके सामने आने वाले किसी भी विशेष मुद्दे को हल करने में मदद करती है। इसी बैठक विशेष मुद्दो को ध्यान में रखते हुए आज उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज मासी में पीटीए की बैठक हुई। जिसमे हाईस्कूल में गणित के अध्यापक का ट्रांसफर हो जाने के कारण जो विद्यालय में बच्चों को दिक्कत हो रही है उस पर चर्चा की गई।
आपको बता दे कि ट्रांसफर होने के कारण बच्चो का भविष्य खतरे में नजर आ रहा है जिस कारण अभिभावकों में आक्रोश व्याप्त है, तथा विभाग व सरकार से मांग को गई की जल्द से जल्द विद्यालय में गणित के अध्यापक की वयवस्था की जाए जिससे बच्चो का भविष्य बेकार होने से बचे। बैठक में PTA अध्यक्ष हरीश उपाध्याय, SMC अध्यक्ष प्रकाश फुलोरिया तथा पूर्व SMC अध्यक्ष कमला फुलौरिया व जगत सिंह रावत मौजूद थे।
यह भी पड़े:अशासकीय विधालयो में कार्यरत मानदेय प्राप्त PTA शिक्षको मे सरकार के प्रति आक्रोश।