लोकसभा चुनाव के नतीजों के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज बड़ा मंगल है, एनडीए की लगातार तीसरी बार सरकार बननी तय है. पीएम मोदी ने कहा कि आंध्रप्रदेश में चंद्रबाबू नायडू और बिहार में नीतीश बाबू की लीडरशिप में एनडीए ने अच्छा प्रदर्शन किया है. पीएम मोदी ने कहा कि जब 2014 में देश की जनता ने मुझे चुना था, तब देश निराश हो चुका था, अखबारों की लाइन घोटालों से भरी थी. ऐसे समय देश ने हमें निराशा के गहरे सागर से आशा के मोती निकालने का जिम्मा सौंपा था. हम सभी ने पूरी ईमानदारी से प्रयास किया, काम किया।
यह भी पड़े: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में 1.52 लाख वोटों से आगे।
आपको बता दे कि चुनावी राजनीति में प्रवेश के बाद करीब ढाई दशक से बहुमत की सरकारों की कमान संभालने वाले नरेंद्र मोदी बतौर पीएम अपने तीसरे कार्यकाल में पहली बार गठबंधन सरकार का नेतृत्व करेंगे। नई सरकार में बेहतर प्रदर्शन करने वाले टीडीपी के मुखिया चंद्रबाबू नायडू और जदयू मुखिया व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मजबूत दखल होगा। उन्हें इस दौरान लोकसभा में प्रतिनिधित्व रखने वाले 12 सहयोगी दलों से भी तालमेल बना कर चलना होगा।
यह भी पड़े:अल्मोड़ा में मतगणना के दौरान लागू रहेगा डायवर्जन प्लान, इन रास्तों से होगा वाहनों का आवागमन
12 सहयोगियों का है लोकसभा में प्रतिनिधित्व
इस चुनाव में भाजपा ने अपने दम पर 240 सीटें हासिल की हैं। यह बहुमत से 22 कम है। दूसरी ओर टीडीपी के 16 तो जदयू के 12 सांसद जीते हैं। इन दोनों दलों के संयुक्त सीटों की संख्या 28 है। शिवसेना शिंदे गुट की सात सीटें हैं। इसके अलावा लोजपा (आर) ने पांच, जेएनपी, रालोद दो-दो, एनसीपी, अपना दल, एजीपी, हम, आजसू और एजीपी के पास एक-एक सीटें हैं। जाहिर तौर पर गठबंधन में नायडू, नीतीश का मजबूत दखल होगा। इसके अलावा शेष दस दलों को भी साधे रखने की चुनौती होगी।
यह भी पड़े:उत्तराखंड की पांचों सीटों पर बीजेपी ने किया क्लीन स्वीप।