रायपुर: कुछ दिन पहले पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव सैप्टिक टैंक में मिला था, लेकिन अब मुकेश के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई है। हत्यारों ने मुकेश साथ बर्बरता की सारी हदें पार कर दी थीं। सिर पर गंभीर चोट के 15 निशान मिले। लीवर के भी 4 टुकड़े कर दिए गए। पीएम करने वाले डॉक्टरों ने कह दिया कि ऐसी हैवानियत उन्होंने पहले कभी नहीं देखी…..
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इस दिन होगा टीम इंडिया का ऐलान, देखिए अपडेट ।
5 पसलियां टूटे
यही नहीं, उस जगह पर बुलाकर आरोपियों ने पत्रकार मुकेश चंद्रकार की बेरहमी से पिटाई की गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलता है कि कई लोगों ने क्रूरता के साथ मुकेश चंद्रकार की हत्या की है। पहले आरोपियों ने जमकर पत्रकार को तड़पाया है। फिर उसकी हत्या की है। पीएम रिपोर्ट में यह बात साफ है कि उसके पांच पसलियों को तोड़ दिया है।
यह भी पढ़ें: CBSE भर्ती 2025: अधीक्षक और जूनियर असिस्टेंट पदों के लिए आवेदन शुरू, जानें योग्यता और फीस
हार्ट भी फटा
आरोपियों ने पत्रकार के सीने पर भी प्रहार किया है। पीएम रिपोर्ट के अनुसार पत्रकार मुकेश चंद्रकार का हार्ट फटा हुआ था। डॉक्टरों के अनुसार हार्ट के चिथड़े उड़े हैं। पिटाई के दौरान आरोपियों ने पत्रकार के हर हिस्से पर किसी भारी हथियार से वार किया है।
सिर पर 15 चोट के निशान
इसके साथ ही पत्रकार के सिर पर 15 चोट के निशान मिले हैं। पूरी तरह से सिर क्षतिग्रस्त था। सिर की हड्डियां पूरी तरह से टूट चुकी थीं। इसके साथ ही आरोपियों ने पत्रकार मुकेश चंद्रकार की गर्दन की हड्डी भी तोड़ दी थी।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में आज मौसम लेगा करवट, होगी बर्फबारी, पड़ेगी भयंकर ठंड।
डॉक्टर शॉक्ड
वहीं, जिस अस्पताल में पत्रकार मुकेश चंद्रकार का पोस्टमार्टम हुआ है, वहां के डॉक्टर ने कहा कि 12 साल के करियर में हमने ऐसा केस नहीं देखा है। पत्रकार की हत्या काफी बेरहमी पूर्वक किया गया है। शरीर की हालत देखकर लग रहा है कि पत्रकार को कितना तड़पाया गया होगा।
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है। एसआईटी ने उसे गिरफ्तार किया है। पुलिस उसे लेकर छत्तीसगढ़ आ रही है। आरोपी सुरेस चंद्राकर एक ठेकेदार है। उससे पूछताछ के बाद ही हत्या की वजहों का खुलासा होगा। वहीं, मुकेश चंद्रकार के परिजनों का कहना है कि पत्रकार ने ठेकेदार के भ्रष्टाचार को उजागर किया था।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड सम्मेलन: 12 जनवरी को पहुंचेंगे 17 देशों से लोग, सीएम करेंगे शुभारंभ।