नई दिल्ली: मानसूनी बारिश के चलते पहाड़ों पर भूस्खलन होने की घटनाएं कम नहीं हो रही. हिमाचल प्रदेश में सोमवार को भी भूस्खलन की कई घटनाएं दर्ज की गई. इस दौरान मणिमहेश से आ रहे श्रद्धालुओं का एक दल भूस्खलन की चपेट में आ गया. इनमें से एकर श्रद्धालु की मौत हो गई. यही नहीं हिमाचल में भूस्खलन के चलते अब भी 100 से ज्यादा सड़कें बंद हैं. हिमाचल के अलावा उत्तराखंड में भी हालात कुछ ऐसे ही बने हुए हैं।
इन क्षेत्रों तीन दिन मूसलाधार बारिश
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि दक्षिण बांग्लादेश के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना है और इसके प्रभाव से अगले 3 दिनों के दौरान पूर्वी और पूर्व-मध्य भारत में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। इसके अलावा, अगले 2-3 दिनों के दौरान केरल, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। विभाग ने उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में मंगलवार को भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने यह भी बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा हुई। पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, असम और मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा, तेलंगाना, तमिलनाडु में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज की गई।
यह भी पड़े:देवभूमि का एक और लाल शहीद, पार्थिव शरीर पहुंचते ही गांव में मचा कोहराम।