कोलकाता: कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक महिला परास्नातक प्रशिक्षु (पीजीटी) चिकित्सक की हत्या में कथित संलिप्तता के लिए पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।अधिकारी ने बताया कि आरोपी व्यक्ति अस्पताल से जुड़ा नहीं है, लेकिन चिकित्सा संस्थान के विभिन्न विभागों में अक्सर आता-जाता रहता था। पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘हमने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो कि बाहरी है। उसकी संदिग्ध गतिविधियों से प्रतीत होता है कि वह अपराध में संलिप्त था।
यह भी पड़े:महिला डॉक्टर की निर्मम हत्या, अस्पताल में अर्धनग्न शव मिलने से मचा हड़कंप।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने पीजीटी चिकित्सक की मौत की जांच के सिलसिले में शुक्रवार रात दो इंटर्न डॉक्टर से भी पूछताछ की।कोलकाता के एक सरकारी अस्पताल के संगोष्ठी कक्ष में शुक्रवार को ड्यूटी पर तैनात पीजीटी चिकित्सक का शव अर्ध नग्न अवस्था में बरामद किया गया था। महिला चिकित्सक अस्पताल के छाती रोग उपचार विभाग की द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि चिकित्सक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। महिला चिकित्सक के पिता ने आरोप लगाया था कि अस्पताल में उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई और अब सच्चाई को छिपाने का प्रयास किया जा रहा है।
यह भी पड़े:एथलीट नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, भाला फेंक में जीता मेडल,नीरज के पिता बोले- मेडल विनेश को समर्पित।