संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2024-26: उत्तराखंड राज्य संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 26 मई को होगी। मामले में श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के कुलसचिव केआर भट्ट ने पत्र जारी किया है। पत्र में कहा गया है कि उत्तराखंड के राज्य विश्वविद्यालयों श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय, टिहरी गढ़वाल, कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल और सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा से संबद्ध सभी राजकीय, अशासकीय महाविद्यालयों, स्ववित्त पोषित बीएड शिक्षण संस्थानों में सत्र 2024-26 में प्रवेश के लिए 26 मई को परीक्षा होगी। ऑनलाइन आवेदन 26 अप्रैल से होने शुरू हो गए हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 16 मई है। आवेदन में ऑनलाइन सुधार के लिए 17 व 18 मई दो दिन दिए जाएंगे। इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी https://ukentrance.samarth.edu.in पर प्राप्त कर सकते हैं।