स्पोर्ट्स डेस्क: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलना है जिसके लिए कीवी टीम भारत पहुंच गई है. भारत पहुंचने पर टीम का भव्य स्वागत अफगानी अंदाज में किया गया जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। आपको बता दे कि अफगानिस्तान क्रिकेट टीम टी 20 और वनडे में अपनी जगह मजबूत करने के बाद टेस्ट फॉर्मेट में भी खुद को साबित करने की कोशिश कर रही है. अफगान टीम का अगला टेस्ट मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला जाना है. ये मैच भारत में ग्रेटर नोएडा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. इस मैच के लिए टिम साउदी की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड भारत पहुंच चुकी है. टीम होटल पहुंचने के बाद कीवियों का जोरदार स्वागत किया गया जिससे वे काफी खुश दिखाई दिए।
यह भी पड़े:केजरीवाल कोई असाधारण व्यक्ति नहीं हैं… SC में CBI की तरफ से ASG ने दी ये दलीलें
भारत पहुंची न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम, होटल में हुआ भव्य स्वागत
टिम साउदी की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए भारत की राजधानी दिल्ली पहुंच गई है। अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेलने के लिए कीवी टीम सुबह 5:40 बजे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचकर सीधे ग्रेटर नोएडा के लिए रवाना हो गई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि न्यूजीलैंड टीम का होटल में भव्य स्वागत हुआ। उन पर फूलों की बरसात हुई।
Afghanistan welcomes New Zealand in Noida. 🇦🇫❤️🇮🇳pic.twitter.com/LuzKZOyozJ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 5, 2024
बता दें कि 2021 की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन टीम 9 सितंबर को शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेलेगी। अफगानिस्तान ने पहले भी भारत में मेजबान के रूप में खेला है, जहां बीसीसीआई ने उन्हें सभी सुविधाएं प्रदान की हैं। हालांकि, यह एकमात्र टेस्ट मैच भारत में खेलने का उनका पहला मौका होगा। अब तक अफगानिस्तान ने कुल नौ टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से तीन भारत में खेले गए हैं। उन्होंने 2018 में बेंगलुरु में भारत के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। इसके बाद 2019 में आयरलैंड और वेस्ट इंडीज की मेजबानी की थी।
यह भी पड़े:अंडरवर्ल्ड डॉन पीपी कड़ी सुरक्षा के बीच जांच के लिए पहुंचा एसटीएच