हल्द्वानी: ट्रेन की चपेट में आने से कुमाऊं रेजिमेंट के नायब सूबेदार का बायां हाथ कटकर पटरी पर गिर गया। दाएं पैर का पंजा भी कट गया है। लहूलुहान जवान को जीआरपी व आरपीएफ कर्मी उपचार के लिए एसटीएच लेकर पहुंचे। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. यात्री की पहचान 45 वर्षीय अधिकारी राजेंद्र सिंह पुत्र प्रताप सिंह, क्वारीराला गांव, अल्मोड़ा के रूप में हुई है. जो सेना में सूबेदार पद पर तैनात हैं और छुट्टी लेकर घर जा रहे थे.व्यक्ति के ट्रेन की चपेट में आते ही स्टेशन पर हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची आरपीएफ पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा है।
यह भी पड़े:हल्द्वानी: मानसिक रोगी नाबालिग से ऑटो में दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफतार।
ट्रेन की चपेट में आये व्यक्ति को देखकर आसपास के लोगों ने रेलवे पुलिस को सूचित किया. जिसके बाद रेलवे पुलिस के जवानों ने व्यक्ति को उठाकर अस्पताल ले गए. स्टेशन पर मौजूद लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना सुबह 9:15 की है. बताया जा रहा कि बाघ एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 9:15 बजे रेलवे प्लेटफार्म पर पहुंची. इस दौरान चलती ट्रेन में व्यक्ति उतर रहा था, इस दौरान व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आकर सीधे रेलवे ट्रैक के अंदर जा गिरा।
हाथ को टेंपो से पहुंचाया अस्पताल
दुर्घटना होते ही जीआरपी व आरपीएफ कर्मी घायल को एसटीएच लेकर पहुंचे। इधर, उनका हाथ ट्रेन के उस पार छिटककर गिर गया था। इसलिए एक टेंपो से जवान व दूसरे टेंपो से उनकी हाथ को अस्पताल पहुंचाया गया। जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि हादसे की सूचना घायल के स्वजन को दे दी थी। स्वजन कुछ घंटे बाद अस्पताल पहुंच गए थे।
यह भी पड़े:बिग ब्रेकिंग: बांग्लादेश में भारी बवाल, पीएम आवास में घुसे प्रदर्शनकारी, शेख हसीना ने दिया इस्तीफा।