देहरादूनः देशभर की तरह उत्तराखंड की भी निगाहें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह पर होगी. वैसे तो तीसरी बार प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह देश- दुनिया में चर्चाओं में है. लेकिन मोदी कैबिनेट में जगह पाने वाले सांसदों पर भी सभी की नजरें बनी हुई है. उत्तराखंड भी मोदी कैबिनेट में भागीदारी को लेकर उम्मीद लगाए हुए है.दरअसल, उत्तराखंड उन राज्यों में शुमार है जिसने 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुए तीनों चुनावों में सभी 5 सीटों को भाजपा के खाते में डाला है. ऐसे में उत्तराखंड के लोगों की भी यह उम्मीद है कि पीएम मोदी की कैबिनेट में भी प्रदेश को जगह मिले।
यह भी पड़े: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रधानमंत्री पद की तीसरी बार लेंगे शपथ।
आपको बता दे कि अल्मोड़ा संसदीय सीट पर जीत की हैट्रिक लगाने वाले अजय टम्टा चौथे नेता बने हैं। इससे पहले यह रिकार्ड कांग्रेस के जंग बहादुर बिष्ट, पूर्व सीएम हरीश रावत और भाजपा के बची सिंह रावत के नाम दर्ज था। लोकसभा चुनाव में अजय की लगातार तीसरी जीत ने उनका कद बढ़ाने का काम किया है और वह एक कुशल राजनीतिज्ञ की श्रेणी में शामिल हो गए हैं। लगातार तीसरी बार सांसद चुने गए अजय टम्टा ने 23 वर्ष की उम्र में राजनीति की शुरुआत की। अपने अब तक के राजनीतिक जीवन में उन्होंने नौ बार चुनाव लड़ा और छह में जीत दर्ज कर अपने को राजनीति में स्थापित किया। वर्ष 1996 में जिला पंचायत सदस्य के रूप में उनकी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत हुई। इसी वर्ष वह जिला पंचायत उपाध्यक्ष चुने गए। मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में अल्मोड़ा सीट से सांसद अजय टम्टा को केंद्र में भी बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। बताया जा रहा है कि अजय टम्टा को भी दिल्ली से बुलावा आया है। हालांकि वह केंद्र में मंत्री बनेंगे या राज्य मंत्री यह अभी स्पष्ट नहीं है। उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने इसकी पुष्टि की है।