हल्द्वानी: बीए, बीकॉम और बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा में बड़ी संख्या में बड़ी संख्या में छात्रों के फेल होने का मामला गरमा गया है। सोमवार को एमबीपीजी कॉलेज में छात्रों ने परीक्षा फल में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। छात्र प्राचार्य कक्ष में धरने पर बैठ गए और प्राचार्य को उनके कक्ष में बंद कर दिया। वहीं छात्रों ने एडमिशन काउंटर, कार्यालय जबरन बंद करा दिया और प्राचार्य को उनके कक्ष में कैद कर दिया।
यह भी पड़े: कावड़ यात्रा के चलते 2 अगस्त तक स्कूल बंद, आदेश जारी।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची आक्रोशित छात्रों को शांत कराया। बता दें कि बीते दिनों जारी हुए बीए, बीकॉम एवं बीएससी के चतुर्थ समेस्टर में 572 छात्र फेल हुए थे। इसी तरह वाणिज्य महाविद्यालय में भी बीए, बीकॉम एवं बीएससी के चतुर्थ समेस्टर बड़ी संख्या में छात्राएं फेल हुई है। इससे आक्रोशित छात्रों ने परीक्षाफल में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। छात्र नेताओं ने फेल हुए छात्रों के साथ प्राचार्य कक्ष में धरना प्रदर्शन किया।